Google Search Console से किसी भी वेबसाइट को कैसे हटाये

दोस्तों क्या आपका वेबसाइट किसी के दुसरे ईमेल आईडी के Google Search Console के साथ कनेक्ट है और आप अपने वेबसाइट का यूआरएल उस वेबसाइट से हटाना चाहते है या फिर आप अपने किसी वेबसाइट के पोस्ट्स को गूगल सर्च से हटाना चाहते है तो आपको हमारा यह लेख बहुत काम आने वाला है

यह हम आपको steps by steps पे बताने वाले है कैसे आप Google Search Console से किसी भी वेबसाइट को हटाते है

Google Search Console से वेबसाइट हटाने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें :-

Steps : 1 सबसे पहले Google Search Console की वेबसाइट पर जाये

Google Search Console Se Website Kaise Remove Kare

यह सबसे पहले आप अपने Google Search Console की वेबसाइट पे जा कर अपने जीमेल आईडी से लॉग इन कर ले और फिर search property से उस वेबसाइट को चुन ले जिसे आप गूगल सर्च से हटाना चाहते है

Step : 2 अब settings पर जा कर remove porperty कर दें

अब आप जिस भी वेबसाइट को Google Search Console से delete करना चाहते है उसका चुनाव कर ले और दाए तरफ से settings पे क्लिक कर दें अब REMOVE PROPERTY नीचे की तरफ देख सकते है जो की लाला रंग की text पे लिखा हुआ होगा उसपे क्लिक कर दें

Step : 3 Remove Property कर दें

Google Search Console Se Website Kaise Remove Kare

अब आप Google Search Console के setttings से remove property पे क्लिक करे फिर से आपके सामने remove property का एक छोटा window खुल जायेगा जहा आपको फिर से Remove Property पे क्लिक कर देना होगा

आखिर शब्द

इस तरह से आप आसानी से किसी भी वेबसाइट को Google Search Console पे add कर सकते है या आप चाहे तो अपने किसी दोस्तों का वेबसाइट भी Google Search Console आसानी से हटा सकते है.

हमारी वेबसाइट को आज ही suscribe करे और पाए latest न्यूज़ अपडेट OK No thanks