दोस्तों क्या आप भी बिटकॉइन के दीवाने है और आपको नहीं पता है की भारत में आप बिटकॉइन खरीदना चाहते है तो zebpay आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है मैं zebpay को 2018 से प्रयोग कर रहा हूँ ये एक सबसे अच्छा indian crypto exchange है. आप zebpay से सिर्फ बिटकॉइन ही नहीं बल्कि एथेरियम, litecoin,Z RX, ChaninLink, Tron, Matic, BAT, Ripple, Pax Gold, EOS, Bitcoin Cash जैसे crypto asset zebpay से खरीद कर उसकी ट्रेडिंग कर सकते है. आज इस लेख में हम आपको zebpay से जुडी सारी बातें बताने वाले है जो आपके बहुत काम आने वाले है
Zebpay क्या है
Zebpay भारत का एक क्रिप्टो exchange कंपनी है जहा से आप क्रिप्टो खरीद कर उसपे ट्रेडिंग कर सकते है साथ हे आप zebpay के जरिये crypto to INR पे कन्वर्ट कर पैसे भी निकल सकते है. Zebpay पे आप 12 से भी अधिक क्रिप्टो asset खरीद सकते है.
Zebpay पे अगर आप किसी भी listed क्रिप्टो asset को खरीदना चाहते है तो सबसे पहले आपको playstore पे जा कर zebpay wallet को download कर ले और आप अपने Zebpay अकाउंट में जरुरी डॉक्यूमेंट को upload कर उसे वेरीफाई कर ले उसके बाद आप उसपे पैसे upload कर किसी भी listed क्रिप्टो को buy या sell कर सकते है
दोस्तों बहुत से लोग सोचते है की क्रिप्टो पे निवेश करना बेकार है लेकिन मैं आपको बता दू की आप लोगो के इन् बातों पर ध्यान ना दे क्रिप्टो एक अच्छा टेक्नोलॉजी है जिसका प्रयोग हम सभी को करना चाहिए. क्रिप्टो पे निवेश करना कोई जोखिम नहीं है
Zebpay भारत का सबसे पहला क्रिप्टो exchange है लेकिन 2018 में भारत सरकार नी क्रिप्टो पे लेनदेन को अवैध करार दे दिया था और तब 28 सितंबर, 2018 को zebpay ne अपना सेवा भारत में पूरी तरह से बंद कर ऑस्ट्रेलिया चला गया था. लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद Zebpay दुबारा से भारत में वापिस आ गया.
zebpay जब लंच हुआ था उस वक़्त इसके सीईओ अजित खुराना थे लेकिन जब january 2020 में zebpay भारत वापस आया तब से इसके सीईओ राहुल पगिदिपति है. बिटकॉइन खरीदने के लिए आपको भारत में बहुत सारे बिटकॉइन एक्सचेंज कंपनी मिल जायेगा पर zebpay से आप भारत में बहुत ही आसानी से बिटकॉइन को खरीद सकते है. तो चलिए देखते है की zebpay से भारत में Bitcoin कैसे खरीदें या बेचे.
भारत में बिटकॉइन कैसे ख़रीदे?
भारत में बिटकॉइन खरीदने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की ज़रुरत है:-
पैन कार्ड
आधार कार्ड
बैंक अकाउंट
18+ उम्र
ये 4 चीज़े किसी भी बिटकॉइन एक्सचेंज पे आपको बिटकॉइन खरीदने के लिए ज़रूरी होती है
धयान दे:पैन कार्ड और बैंक अकाउंट शेयर zebpay पे करना से कोई Risk नहीं है. वो अपने यूज़सार्स के लिए ये रिकॉर्ड अपने पास रखते है भारत सरकार भी बिटकॉइन एक्सचेंज से होने वाले इनकम Profit से से इंडिय टेक्स ले रही है तो हमें Rule के हिसाब से हे चलना चाहिए.
तो चलिए शुरू करते है कैसे Zebpay पे अकाउंट बनाये और उसे verify करे :-
अगर आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन है तो आप easly zebpay पे अकाउंट खोल सकते. सबसे पहले आप गूगल playstore पे जाये और Zebpay app को डाउनलोड करे ये फिर आप इस लिंक पे क्लिक कर ZebPay को डाउनलोड कर सकते है
किसी भी एप्प को डाउनलोड/installed करने से पहले २ बार verify कर ले क्युकी आज मार्किट पे बहुत सारे Scammers अप्प है.
Zebpay पे अकाउंट बनाने पर zebpay आपको आपके अकाउंट पे 0.00000100BTC बिटकॉइन फ्री में देता है इस तरह आप कम सकते है
एक बार एप्प डाउनलोड करने के बाद उसे अपने मोबाइल पे installed कर ले. उसके बाद आपको zebpay पे अकाउंट बनाना पड़ेगा.
अकाउंट बनाने के लिए आपको आपका मोबाइल नंबर verify करना होगा
मोबाइल नंबर verify होने के बाद आपको आपका डिटेल्स सेंड करना होगा
उसके बाद आपको Set-up a PIN Code डालना होगा इस पिन के ज़रिये हे आप zebpay पे transaction कर सकते है
ये process पूरा हो जाने के बाद आपकोबैंक डिटेल्स, पैन कार्ड, आधार कार्ड नंबरको डाल कर बाकी बचे process को पूरा करना होगा
BTC के सबसे छोटे amount है 1 santoshis चलिए अब आप समझ गए होंगे बिटकॉइन के छोटे करेंसी को सही तरीके से
Zebpay से भारत पे बिटकॉइन खरीदने के process को
zebpay से भारत में बिटकॉइन खरीदने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक अकाउंट से zebpay अकाउंट पे कुछ राशि (Amount) जमा करना पड़ेगा.
उसके बाद ही आप zebpay पे जमा किये गए फण्ड की मदद से आप बिटकॉइन खरीद सकेंगे
अपने बैंक से zebpay पे पैसे Transfer के process
अपने मोबाइल पे zebpay की एप्प को खोले , उसके बाद “DEPOSIT” बटन पर क्लिक करे जैसे निचे दिए गए चित्र पे देख सकते है.
कम से कम आपको zebpay पर Rs 100 की राशि जमा करनी होगी
वह आपको 2 OPTION दिखाई देगा अपने बैंक अकाउंट से MONEY TRANSFER के लिए
Instant Deposit – जहा आप 100 से 5000000 तक बिना किसी फीस के जमा कर सकते है
UPI – यह आप 100 से 200000 तक बिना किसी फीस के जमा कर सकते है
NetBaking पे आप 1000 से 500000 तक 1.77% दे कर जमा कर सकते है
Bank Transfer इसपे आप 20000 से 5000000 रुपये तक बिना किसी फीस दिए जमा कर सकते है
Zebpay पे UPI के जरिये पैसे डिपाजिट करे
zebpay पे पैसे जमा करने का प्रोसेस बहुत हे आसन है
zebpay पे amount DEPOSIT करने की न्यूनतम राशि राशी 100 है और 5 – 10 मिनट लगते है उस राशि को zebpay अकाउंट पे जमा होने के लिए (कुछ समय 24 घंटे भी लग जाते है जमा होने के लिए- मुझे बस 15मिनट लगे थे. आप पैसे upload करने के लिए UPI का प्रयोग करे
Payment GATEWAY PayU पे जाये
अगले कदम पे आपको ammount डालना पड़ेगा जितना आप deposit करना चाहते है
अगला पेज पे आपको नेट बैंकिंग के चार्जेज के बारे में दिखायेगा
अब “Proceed to Pay” पे क्लिक करे , ये आपको payment gateway पे ले जायेगा जहा आपको multiple payment options ऑफर देगा
ध्यान दे: आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के ज़रिये Zebpay पे पैसे upload नहीं कर सकते है
अब अपने सुविधा के अनुसार अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट कर payment process को कम्पलीट करे
मैं हमेशा अपने नेट बैंकिंग को यूज़ करता हूँ इसके ज़रिये मैंने अपने zebpay अकाउंट को बहुत तेज़ी से क्रेडिट किया.
वह आपको और भी एक option मिलता है जिसके ज़रिये आप अपने zebpay अकाउंट पे राशी जमा कर सकते है
Zebpay पे NEFT / RTGS / IMPS के ज़रिये कैसे पैसे जमा करे
इस तरीके से अगर आप पैसे जमा करना चाहते है तो आपको कम से कम 10,000 की राशि जमा करनी पड़ेगी और इसके लिए कम से कम 1 – 5 दिन का समय लग जायेगा आपकी zebpay पे ammount जमा होते होते
अब आप अपना amount डाले जितना आप zebpay अकाउंट पे जमा करना चाहते है
इसके बाद आपको zebpay का अकाउंट details डालना पड़ेगा
zebpay पे दिए गए details पे आपको वो राशी जमा करना होगा . उसके बाद next बटन पे क्लिक कर जाये उसके next पेज पे आपका बैंक अकाउंट details दिखाई देगा , अपने zebpay बनाते टाइम जिस बैंक के अकाउंट को डाला था वही अकाउंट इस पेज पे दिखाई देगा
अब next पे क्लिक करे
अब आपको reference number दिखाई देगा आपने जो transaction किया है
कुछ हे देर पे zebpay के तरफ से sms के ज़रिये आपके अकाउंट में जमा राशि का एक सन्देश आ जायेगा
नोट: zebpay अकाउंट पे पैसे जमा होने में 1 – 5 दिन का समय लग जाता है लेकिन मैं जब ऐड किया था तो 5 मिनिट में हे राशि zebpay पे जमा हो गए थे
चलिए zebpay पे तो राशि जमा हो गया अब इस पैसे से कैसे बिटकॉइन खरीदते है इसके बारे में जानते है
Zebpay अकाउंट से बिटकॉइन कैसे ख़रीदे ?
अब आपके zebpay पे amount पैसे होंगे, जिससे आप आसानी से बिटकॉइन खरीद सकते है
बिटकॉइन खरीदने से लिए zebpay एप्प खोले और BUY बटन पे क्लिक करे उसके बाद आपने स्क्रीन पर बैलेंस और सेट प्राइस वैल्यू इंटर करना पड़ेगा उसके बाद place buy order पे क्लिक कर दे
ध्यान दे :-
उदाहरण के लिए अगर आपके zebpay पे 2500 रुपये है और आप 2500 रुपये का बिटकॉइन खरीदना चाहते है तो आपको पहले INR TO BTC converter का प्रयोग करना पड़ेगा.
इस इमेज पे आप देख सकते है मैंने 2500 रूपये का amount डाला और मुझे 0.0033375669 btc दिखा रहा है मतलब अगर मैं 2500 रूपये इन्वेस्ट करता हूँ तो मुझे 0.0033375669 btc मिलेगा.
अब आप अपना बिटकॉइन ammount डाले जितने रुपये का आप बिटकॉइन खरीदना चाहते है और set price जितना है इतना हे रहने दे अब आप place buy order पे क्लिक कर दे.
उसके बाद आपको zebpay के Home स्क्रीन पे आपने जितने रुपये का बिटकॉइन ख़रीदा है वो दिखाई देहा अगर नहीं दिखाई देता है तो डरने की कोई बात नहीं बिटकॉइन के Transection पे थोडा समय लगत है आप हो सकते हो 1 दिन या २ दिन का इंतज़ार करे.
आप कम से कम Rs 1000 और अधिकतम आप जितना पैसा लगा सकते है उतने का बिटकॉइन खरीद सकते है
अपना amount डालने के बाद zebpay आपसे PIN CODE के बारे में पूछेगा जैसे ही आप सही PIN CODE डालते है आपका बिटकॉइन खरीदने का process पूरा हो जाता है
और आपको साथ साथ एक sms और ईमेल भी आ जाता है .
आपका बिटकॉइन amount आपका zebpay एप्प खोलते हे आपके सामने दिखाई देगा है या ये बहुत हे आसन तरीका zebpay से बिटकॉइन खरीदने का
Zebpay से अब आप सिर्फ बिटकॉइन है नही बल्कि
बिटकॉइन कॅश
Ethereum (एथेरेम)
Ripple (रिप्पल)
Litecoin (लाइटकॉइन)
भी खरीद सकते है। इन्हें भी आप उसी तरीके से खरीद सकते है जैसा कि हमने ऊपर दिखाई है।
इन्हें हम ऑल्ट क्रप्टो के नाम से भी जानते है। जाने ऑल्ट कॉइन क्या है
ऑल्ट कॉइन को बिटकॉइन का alternative भी कहते है।
Zebpay charges
अगर हम zebpay की charges की बात करे तो यहा आपको हर महीने 60 रुपये फीस चुकाने होते है ये नियम zebpay के नए सीईओ नी लागु किया है ताकि इन पैसो से वो कभी कभी लोगो को कुछ क्रिप्टो टोकन (crypto asset) ट्रेडिंग 1 महीने के लिए फ्री में देता है यानी आप क्रिप्टो buy या sell करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ता है अगर आप zebpay पर इसके charges से बचना चाहते है तो आओजी हर महीने कम से कम 100 रुपये का ट्रेडिंग करना जरुरी है तभी आप zebpay के इस charges से बच सकते है
zebpay fees
बहुत से लोगो का मनना है की zebpay का fees दुसरे वेबसाइट से ज्यादा है इसके फीस ज्यादा होने का कारन इसपे ज्यादा क्रिप्टो लिस्ट का ना होना है. यह आपको बस 12 से ज्यादा क्रिप्टो में ही ट्रेडिंग कर सकते है zebpay पे intraday ट्रेडिंग के लिए आपको 0.1% फीस देना पड़ता है Maker फीस 0.15% और Taker fees 0.25% देना पड़ता है.
भारतीय लोगो के लिए बिटकॉइन से जुडी कुछ टिप्स
अगर आपने बिटकॉइन पे इन्वेस्ट करने के बारे में सोच ही लिया है तो ज्यादा से ज्यादा amount का transaction का करे.
बिटकॉइन पे इन्वेस्ट करना एक जुए से कम नहीं है इसीलिए आप जितना खो सके उतना हे इन्वेस्ट कीजिये
अपना बिटकॉइन किसी भी अंजन व्यक्ति को न भेजे
अपना बिटकॉइन की यूजर आईडी और पासवर्ड किसी भी अनजान व्यक्ति से शेयर ना करे
ZebPay News:
28 सितंबर, 2018 को, Zebpay ने घोषणा की कि यह परिचालन बंद कर रहा है, इसके कारण भारत सरकार के क्रिप्टोकरेंसी पर नियामक क्लैंपडाउन बंद हो गया। एक प्रेस विज्ञप्ति में जेबपे ने कहा कि यह मौजूदा उपयोगकर्ताओं को वॉलेट सेवाएं प्रदान करना जारी रखता है।
Zebpay पे अगर आप ट्रेडिंग करते है तो आपको हर महीने zebpay 60 रुपये चार्ज आपसे लेती है
Zebpay ने भारत में व्यापार बंद कर दिया था लेकिन जेबपे ने जनवरी २०२० ko ek new update mein india pe apni services resume karne ki baat kahi hai saath he iske CEO ajeet Khurana ki jageh ab Rahul Pagidipati lene wale hai jo ki USA pe rehte hai.
zebpay pe ab New leadership: CFO, CMO, CSO jaise pad honge aur saath he aur new featurs bhi lunch karne ke baare mein soch raha hai jo log india pe zebpay ke zariye bitcoin pe trading karte the ab phir se kar sakenge