WordPress Par Blog Kaise Banaye in Hindi Main

वर्डप्रेस पे कैसे ब्लोग बनाये

वर्डप्रेस पे हम दो तरिके से वेबसाइट बना सकते है।
1 www.wordpress.org
2 www.wordpress.com

आइये जाने www.wordpress.org और www.wordpress.com पे क्या फ़र्क है?

wordpress.org ये आपको वर्डप्रेस ब्लोग बनाने के लिये आपको सेटआप मुहैया कराता है। मगर दुख कि बात यह है कि इसमे ब्लोग
बनाने के लिये आपको आनलाइन पे जगह खरीदना पढेगा तभी आप अपना ब्लोग बना सकते है। जिससे आप अपने भरोसेमंद तरिके से उपयोग
कर सकते है।

आइये जाने वर्डप्रेस को  अपने कम्पुयुटर पर कैसे इन्स्टाल करे?




इस के लिये आप को एक सोफ़्ट्वेयर डाउनलोड करना पढेगा

1. Easyphp
2. wampserver
3. Xammp

इन तीन सोफ़्ट्वेयर पे से कोई एक सोफ़्ट्वेयर डाउनलोड कर ले। मै wampserver सोफ़्ट्वेयर से आपको वर्डप्रेस इन्स्टाल
करना सिखा रहा हु। दिये गये राह को ठीक से देखे।

राह नम्बर -1

सबसे पहले www.wordpress.org पे जा कर wordpress सेटआप डाउनलोड कर ले

राह नम्बर -2

अब My computer  → C:/ drive पे जाये  → wamp folder पे जाये  → अब www folder पे जाये

नोट: wordpress सेटआप जो आपने www.wordpress.org से डाउनलोड किया था उसे www folder पे पेस्ट कर दे।

राह नम्बर -3

Strat Button पर किल्क करे  → All Programe  → WampServer → Start WampServer पे किल्क करे

राह नम्बर -4

Quick luch → left click on winamp server offline → localhost

राह नम्बर -5

अब आपका
वेब ब्राउसर खुद खुल गया होगा अब Your Project पर एक folder होगा WordPress नाम का

wanp-home-page

राह नम्बर -6
अब वर्ड्प्रेस पर किलिक करे, उसके बाद आपके स्किरिन पर एक विन्डो आया होगा ऐसा

राह नम्बर -7

अब तैयार है इन्स्टाल करने के लिये
चित्र पे देखे

सेटाआप के लिये तैयार है

राह नम्बर -8

डाटाबेस कैसे बनाये?

राह नम्बर -9

अब wp config पे Database name, user name, Password, Database Host, Table Perfix दिया हुआ है
आप सिर्फ़ Database name, user name ही डाले  Password की जगह खाली रखे


बना डाटाबेस

राह नम्बर -10

अब बस आप एक कदम दुर है, अब अपने वेबसाइट का जो नाम रख्नना चाह्ते है वो नाम डाले। फिर वेबसाइट लोगईन करने के लिये युसर नाम और पासवर्ड दे, अपना ईमेल आइडी भी डाले।

राह नम्बर -11
बधई हो आपका वेबसाइट तैयार है। अब आप लोगईन कर पोस्ट कर सकते है।

लोगिन ka चित्र

Read More: Blog Se Kamai Kaise Kare–Hindi Main

wordpress.com ये आपको मुफ़्त पे एक ब्लोग देता है मगर दुख कि बात यह है कि ये लम्बी समय तक नही चल पाता।



तो चलो देखे कि wordpress.com पे कैसे ब्लोग बनाया जाता है?

राह नम्बर -1

सबसे पहले wordpress.com खोले

  उसके बाद आपके ब्रौउसर मे ऐसा दिखेगा

चित्र को देखे
Pic No-2
सबसे पहले wordpress.com खोले


फिर आप को खुले हुये विन्दो पे अपना ईमेल आई डी , युसर नाम, पासवर्ड, फिर Create My Account पे किलिक करते ही आपका एकौन्ट बन जायेगा

हमारी वेबसाइट को आज ही suscribe करे और पाए latest न्यूज़ अपडेट OK No thanks