Whatsapp Meta AI Kya Hai

Whatsapp Meta AI जिसे बारे में आप में से बहुत से लोगो ने पहले ही सुना है और बहुत से लोग ऐसे है जो पहली बार Whatsapp Meta AI का नाम सुने होंगे. आज के लेख में हम आपको Whatsapp Meta AI क्या है और इसका प्रयोग कैसे करते है इसके बारे में पुरे विस्तार से बताने वाले हैं

Whatsapp Meta AI क्या है ?


यह whatsapp के दुवारा लंच किया गया एक ऐसा ai फीचर है जिसका प्रयोग कर आप अपने किसी भी सवाल का जवाब खोज सकते है. जिसे हम Whatsapp Meta AI कहते है.

Whatsapp Meta AI भारत में बहुत से लोगो के मोबाइल पे आ गया होगा लेकिन बहुत से लोग इस नए Whatsapp Meta AI के आइकॉन को देख कर हैरान भी होंगे की आखिर ये whatsapp पे नया गोल नीले रंग का क्या आ गया है ?

Whatsapp Meta AI का प्रयोग कैसे करे ?


अगर आपके Whatsapp में भी Meta AI का आइकॉन दिखाई दे रहा है तो बस उसपे आपको क्लिक करना है फिर आप आसानी से अपने सवाल को पूछ सकते है जिसके बदले Whatsapp Meta AI आपको जवाब देता है.

ध्यान दे : Whatsapp Meta AI एक नया ai tool है इसीलिए ये अभी इंग्लिश को ही बहुत अच्छी तरीके से समझता है अगर आप हिंदी में कुछ पूछेंगे तो ये इसका जवाब नहीं दे पाता है

Whatsapp Meta AI को whatsapp से कैसे हटाये ?

अगर आप अपने whatsapp से Whatsapp Meta AI को हटाना चाहते है तो ऐसा आप नहीं कर सकते है. आपके लिए अच्छा यही होगा की आप उस नीले वाले Whatsapp Meta AI आइकॉन पे क्लिक न करे

Whatsapp ग्रुप में Whatsapp Meta AI से chat कैसे करे ?

सबसे पहले आप अपने whatsapp ग्रुप ओपन करे
फिर @ के बाद Meta AI टाइप फिर अपना सवाल लिखे और सेंड कर दें

Whatsapp Meta AI में हम क्या क्या कर सकते है ?

IMAGE SORUCE : WHATSAPP

दोस्तों Whatsapp Meta AI में हम इस सारी चीजो को कर सकते है :-

  • सवाल पूछना
  • किसी भी क्लास का प्रश्न बनाना
  • फोटो को अपने दिए गए कमांड के हिसाब से edit करना (Whatsapp Meta AI Photo Edit)
  • जन्मदिन के लिए कविता तैयार करना
हमारी वेबसाइट को आज ही suscribe करे और पाए latest न्यूज़ अपडेट OK No thanks