West Bengal Ration Card correction Kaise Kare

क्या आप west bengal के रहने वाले है और आप अपने या किसी और के Ration Card correction करवाना चाहते है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है क्युकी अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन Ration Card correction करवा सकते है. Ration Card correction करवाने के लिए आपको बस कुछ स्टेप्स है जो आपको फॉलो करना है.

पहले Ration Card correction के लिए आपको ऑफलाइन फॉर्म भरना होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है क्युकी west bengal government ने Self Service स्टार्ट कर दिया है

Ration Card correction में आप अपना नाम, surname, या पिता का नाम या माँ का नाम जैसे चीजे ऑनलाइन आसानी से करवा सकते है

इन स्टेप्स को फॉलो कर आप Ration Card correction करवा सकते है

Step 1 food.wb.gov.in की वेबसाइट पे जाए

सबसे पहले आप फ़ूड सप्लाई के ऑफिसियल वेबसाइट https://food.wb.gov.in की वेबसाइट पे जाये

Step 2 Citizen Home

अब आप वहा से Citizen Home पे जाए

Step 3 Self Service through Aadhar

अब Self Service through Aadhar या आधार के माध्यम स्व सेवा मेनू पे क्लिक करना होगा

Step 4 Rectify / Update

अबी दुसरे पेज पे जा कर  Rectify / Update पे क्लिक करे

Step 5 इंटर राशन कार्ड नंबर

अब अपना राशन कार्ड का number डाल कर सर्च करे

Step 6 Send OTP

अब आप नाम, उम्र, लिंग, पिता का नाम, पता ये पांच चीजे आप खुद ही घर बैठे अपडेट या संसोधन कर सकते है  उसके बाद आप मोबाइल पे Send OTP पे क्लिक करे वेरीफाई कर ले

Step 7 आधार कार्ड

आपके आधार कार्ड में जो सुचना दिया है वही सुचना आप अपने राशन कार्ड में अपडेट करवा सकते है उसके बाद अपडेट पे क्लिक कर दे

Step 8 Done

अब आप 2-3 दिन बाद आपका नया अपडेट हुआ राशन कार्ड डाउनलोड कर उसे प्रिंट कर रख लें

हमारी वेबसाइट को आज ही suscribe करे और पाए latest न्यूज़ अपडेट OK No thanks