दोस्तों आपने आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड लिंक के बारे में
तो सुना ही है लेकिन क्या आपको पता है की अब आपको अपने आधार कार्ड के साथ online voter aadhar link करवाना
भी अनिवार्य हो गया है. जी हां आप सही सुन रहे है भारत सरकार ने भारत के नागरिको
के लिए अब धीरे धीर आधार कार्ड के साथ अपने वोटर कार्ड को लिंक करने की सूचना
इन्टरनेट सहित बाकी टीवी में भी दे रहा है और इसे करने के लिए अभी आपको किसी भी
प्रकार का रकम नहीं देना होगा.
आज हम इस लेख में आप सबको ये बताने वाले है की कैसे आप अपने voter
id ko Aadhar Card ke saath Link Kaise Kare. ये प्रक्रिया बहुत ही आसन है और इसे आप अपने
घर बैठे ही कर सकते है
चलिए देखते है कैसे आप अपने how to link voter id with Aadhar से लिंक करे :-
सबसे पहले आप nvsp.in वेबसाइट पर जाए और login/register पे क्लिक करे
अब आप don’t have account, Register as a new user पे क्लिक करे
अब Enter Mobile number पे अपना मोबाइल
number डाले और Captcha को डाल कर send otp पे क्लिक कर दे
अब अगर आप अपना वोटर कार्ड के साथ आधार का
लिंक करवाना चाहते है तो सेल्फ पे क्लिक करे और अपना epic number (वोटर आईडी कार्ड
) number डाले
अब Form
6B को फिल करे
Note: Form 6B को पीडीऍफ़ डाउनलोड ना करे बल्कि दिए गए लिंक पर क्लिक करे जो की आपके दाए
तरफ होगा
अब आप उस फॉर्म को ध्यान से पढ़ कर भर ले और
मोबाइल otp VERIFY कर submit कर दे
आपका फॉर्म submit होते ही आपके मोबाइल पे
और आपके कंप्यूटर पे एक referance number आ जायेगा जिसे आपको नोट कर रखना होगा
जिससे आप voter aadhar link status check कर सकते है
और आपका वोटर कार्ड आधार कार्ड के साथ लिंक हुआ है या नहीं ये भी जान सकेंगे.
voter
aadhar link status check (वोटर आईडी के साथ आधार लिंक कैसे
देखे):-
अगर आपने अपने aadhar voter link करवा लिया
है तो आप nvsp की वेबसाइट पे जा कर देख सकते है track application पे क्लिक कर
aadhar voter linkstatus check घर बैठे आसानी से ऑनलाइन देख सकते है
हमारा यह लेख अगर आप सभी के काम आये तो
इसे अपने दोस्तों के साथ साँझा जरुर करे ताकि उन्हें भी पता चल सके की how to link aadhar to voter id इस लेख को
ज्यादा से ज्यादा दोस्तों तक शेयर करे और आगे भी मैं आप सभी के लिए ऐसे लेख लिखता
रहूँगा .