Voter Card Mobile Number link कैसे करें

 

दोस्तों पिछले लेख में हमने सीख की कैसे आप Aadhar Voter Link Online करवा सकते है और अब क्या आप अपने वोटर कार्ड में मोबाइल number लिंक करवाना चाहते है ? और आपको नहीं पता है की आधार कार्ड में मोबाइल number कैसे लिंक करते है तो आज इस लेख में आपको हम बताने वाले है. अगर आप अभी अपने वोटर कार्ड पे मोबाइल लिंक करवा लेते है तो आप वोटर से जुड़े सारे कामजैसे वोटर कार्ड पे पता बदलवाना, वोटर कार्ड पे अपने फोटो बदलना जैसे काम आप घर बैठे आसानी से कर सकते है.

चलिए जानते है कैसे आप अपने voter card mein mobile number kaise register kare

1. सबसे पहले आप Voters’ Service Portal (VSP) की official website पर जाना होगा इसके लिए आप यह क्लिक कर जा सकते है  https://voters.eci.gov.in/
2. NVSP की वेबसाइट open हो जाने के बाद “Login/Register” button पर क्लिक करे 
Voter card Mein Mobile Number Link Kaise Kare

3. इसके Application for correction/Shifting/Duplicate Epic and Marketing of PwDपर क्लिक करे .
Voter card Mein Mobile Number Link Kaise Kare

4. अब आपके मोबाइल में OTP (One Time Password) मिलेगा जिस मोबाइल number को आपने डाला था.अब  OTP को इंटर करे और “Verify” बटन पर क्लिक करे अब self पे क्लिक करे और अपना epic number (वोटर कार्ड) number डाले.
Voter card Mein Mobile Number Link Kaise Kare

5. OTP verify करने के बाद आपको “Update Mobile Number” option दिखाई देगा वहा आपको क्लिक करना है.
6. अब आपको Voter ID Card number डालना होगा और “Search” button पर क्लिक करना होगा.
7. अब Voter ID Card डिटेल्स आपके जैसे आपका नाम , surname, पिता का नाम , पता आपके सामने Display होंगे अब आपको “Edit” button पर क्लिक करना होगा.
8. अब आप अपना मोबाइल number enter करे और “Submit” button पर क्लिक करे.
Voter card Mein Mobile Number Link Kaise Kare

9. आपके मोबाइल number को successfully update करने के बाद आपको acknowledgement message receive जिसे आपको नोट कर रखना होगा .
Voter card Mein Mobile Number Link Kaise Kare

इस तरह से आप अपने voter card to mobile number link करवा सकते है. है ना बहुत आसन तरीका. अगर आपको ये लेख पसंद आये तो शेयर और कमेंट जरुर करे इससे हमे और बहुत से लेख को लिखने में प्रेरित होंगे 
हमारी वेबसाइट को आज ही suscribe करे और पाए latest न्यूज़ अपडेट OK No thanks