दोस्तों अगर आप आईटी पे काम करते है या आपके घर पर कंप्यूटर है तो आपने कभी ना कभी तो USB का नाम तो सुना ही होगा. लेकिन क्या आपने USB के बारे में कभी जानने कि कोशिस कि है? What is USB in Hindi USB किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का एक एहम हिस्सा है. लेकिन USB का उसे आज हर चीजो में प्रयोग होने लगा है चाहे तो कंप्यूटर हो या मोबाइल. आज USB के चार GENERATION आ गए है जिसे हम इस नाम से जानते है USB 1.x, USB 2.0, USB 3.x and USB4. USB की आने से यह सीरियल पोर्ट और parallel पोर्ट कि जगह ले लिया है जहा इसके लिए बड़े जगह लगते थे वही अब छोटे से जगह में USB उससे भी अधिक तीजी से काम करता है. आज कंप्यूटर के बहुत सारे DEVICES जैसे कंप्यूटर कीबोर्ड, माइक, विडियो कैमरा, माउस, प्रिंटर, हार्ड डिस्क और नेटवर्क ADAPTOR के कनेक्शन cable ने भी USB के जगह ले लिया है.
USB क्या होता है What is USB
USB हमारे कंप्यूटर या मोबाइल पे लगा एक पोर्ट होता है जिसके ज़रिये आप किसी भी प्रकार का डाटा लेना देना कर सकते है ये डाटा के अलावा मोबाइल चार्ज और इन्टरनेट भी प्रयोग कर सकते है. USB एक कनेक्टर और cable से जुड़ा होता है जो कनेक्शन और पॉवर सप्लाई करता है एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर या डिवाइस पे USB को 1996 को रिलीज़ किया गया था तब से ले कर आज ये धीरे धीरे अपग्रेड हो रहा है और लोगो में इसका demand और ज्यादा हो रहा है
USB कितने प्रकार के होते है
USB के २ प्रकार है TYPE A और TYPE B जहा टाइप a में आपको USB का कनेक्शन सीरीज में होता है और वही टाइप b में parallel कनेक्शन कि तरह होता है.
Versions of USB in Hindi
आज USB के कुल चार वर्शन है सबसे latest वर्शन है 4.0 जिसकी स्पीड 30Gb/second है एक USB कि LENGTH 2-5m तक होती है और इसका WIDTH 12MM का होता है. एक नार्मल usb में 4 तरह के usb cable होते है और एक में 9 cable होते है जो कि सुपर फ़ास्ट स्पीड के लिए प्रयोग किया जाता है.
USB Full Form in Hindi
क्या आपको पता है कि है USB एक इंग्लिश वाक्य का शोर्ट form है जिसका full form होता है Universal Serial Bus (USB)
अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप उसपे बहुत सारे USB Connectors देख सकते है हर desktop या लैपटॉप कंप्यूटर पे आपको कम से कम 4 USB Connectors मिल जाते है जिसका यूज़ आप अपने माउस और कीबोर्ड प्रयोग करने और अपने साथ आउटपुट डिवाइस को जोड़ने के लिए कर सकते है.
अगर आप आज के दिन में लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदना चाहते है तो आप USB 4.0 ही ख़रीदे USB4 इसे 29 अगस्त 2019 को रिलीज़ किया गया था USB Implementers Forum के दुवारा usb4 यह Thunderbolt 3 प्रोटोकॉल पी आधारित है जो 40 Gbit/s तक कि स्पीड को support करता है
आखरी शब्द
इस usb के छोटे से आर्टिकल के जरिये आप USB Kya Hai in Hindi के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी जरुर मिल गया होगा अगर आपको हमारे इस लेख में दिया हुआ जानकारी अगर अच्छा लगे तो शेयर जरुर करे हमें ख़ुशी होगी