दोस्तों आज हम आपके लिए एक और नया आर्टिकल ले कर आये है जो की है Referral Code जिसके बारे में आप में से बहुत से लोगो ने सुना और कही न कहीं पढ़ा जरुर होगा. आज इस लेख में हम Referral Code क्या है और Referral Code का इस्तेमाल क्यों किया जाता है इसके वारे में बताने वाले है.
Referral Code क्या है ?
Referral Code एक तरफ का कोड होता है जिसे number या Alpahbet का प्रयोग कर बनाया जाता है जिसका प्रयोग कंपनिया अपने ब्रांड के प्रोडक्ट को प्रमोशन के लिए प्रयोग करती है. बहुत से समय कंपनी Referral Code में अपने कंपनी का ब्रांड नाम ही प्रयोग करती है ताकि यूजर को कंपनी के बारे में पता चल सके
और पढ़े : Tomorrow Ka Matlab क्या होता है
रेफरल कोड कैसे पता करें?
किसी भी कंपनी का रेफरल कोड पता करने के लिए आपको उस कंपनी के वेबसाइट पे जा कर उनका newslatter पे अपना ईमेल आईडी डाल कर singup करना होता है उसके बाद वो कंपनी जब भी अपना कोई रेफरल कोड निकलेगी आपको ईमेल दुवारा प्राप्त हो जायेगा.
कुछ कंपनिया अपने ग्राहकों को बढ़ने के लिए हर महीने रेफरल कोड प्रकाशित करती है और ये कंपनिया है zupee referral code, myntra referral code, abhibus referral code ,rapido referral code, winzo referral code, mpl referral code, cashify referral code PayTm referral code, Gpay referral code इत्यादि
रेफरल कोड का प्रयोग कहा होता है ?
आज रेफरल कोड का प्रयोग बहुत से जगह पैसे कमाने के लिए किया जाता है जैसे आप आज किसी भी क्रिप्टो एक्सचेंज जैसे kucoin जो ज्वाइन करते है तो आपको kucoin referral code मिलता है इस कोड के जरिये आप किसी को भी singup करवाते है तो उसके बदले आपको अच्छा खासा कमीशन मिल जाता है
ऐसे और भी कंपनी है जैसे गूगल जिसका app task mate जिसका नया नाम Google Tasks है को अगर आप ज्वाइन करते है तो यहा से अगर आप किसी भी दोस्त या रिश्तेदार को ज्वाइन करवाते है तो आपको उसके बदले पैसे मिलते है Google Tasks पे आपको गूगल के तरफ से बहुत से सर्वे किया जाता है जिसपे आपको सवाल पुछा जाता है अगर उन सवालों का जवाब अगर गूगल को पसंद आ जाता है तो इसके बदले आपको रिवॉर्ड मिलता है
रेफरल कोड कहां मिलेगा ?
रेफरल कोड उन्ही वेबसाइट या एप्लीकेशन में मिलता है जहा आप कोई गेम या पैसे का लेनदेन होता है. और अगर आप रेफरल कोड से पैसे कमाना चाहते है तो ऐसे बहुत से वेबसाइट या एप्लीकेशन है जिसे आप ज्वाइन कर या अपना रेफरल कोड किसी को शेयर कर पैसे कमा सकते है