Real World Assets (RWA) Kya Hai

Real World Assets (RWA) जिस शब्द का प्रयोग क्रिप्टो में प्रयोग किया जाता है बहुत से लोगो को Real World Assets के बारे में पता नहीं है क्रिप्टो के छेत्र में Real World Assets आज बहुत ज्यादा पोपुलर होता जा रहा है और इसका मार्किट कैप की आज बात करे तो $9,204,334,251 का है जो की बहुत ज्यादा है. अगर आपको Real World Assets के बारे में नहीं पता है तो इस आर्टिकल को पढ़ कर आज आप Real World Assets को समझ सकते है और अपना निवेश Real World Assets कॉइन में कर सकते है 

Real World Assets क्या है ?

Real World Assets या (RWAs) कॉइन वो कॉइन है जिसके प्रोजेक्ट्स आज मार्किट में फिजिकल या बांड्स के रूप में मौजूद है. यानी ये वो कॉइन है जिनके प्रोजेक्ट किसी लैंड, बिल्डिंग, रोड, कंस्ट्रक्शन  बनाने में लोगो से पैसा लेते है और उन पैसो को ये अपने प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट करते है.
आज के दिन में क्रिप्टो में ज्यादातर कॉइन के प्रोजेक्ट ऑनलाइन में चाहते है या virtually work करते है लेकिन Real World Assets में ऐसा नहीं है. क्रिप्टो के छेत्र में भी बहुत ज्यादा development आज हो रहा है और उसका उदहारण Real World Assets है 

RWA Full Form क्या होता है ?

क्रिप्टो के वर्ल्ड में RWA का फुल फॉर्म Real World Assets होता है अगर आप RWA कॉइन के बारे में आज कही सुनते है तो आप समझ जियेगा की यहाँ Real World Assets की बात हो रही है 

Best Real World Assets crypto कॉइन कौन कौन से है ?

अगर आप Top Real World Assets (RWA) Coins सर्च कर रहे है तो हम आपको कुछ ऐसे top 5 Top Real World Assets (RWA) Coins बताने वाले है जिसपे आप इन्वेस्टमेंट कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है 

1.Planet Token 

इसकी कीमत $0.00009734 है और ये MEXC Uniswap V2 (Ethereum) Gate.io Bitget BitMart Poloniex Bilaxy Pancakeswap V3 (BSC) एक्सचेंज पे available है 

2.Realio

ये एक RWA का कॉइन है जिसकी कीमत $2.28 है ये अभी बहुत ज्यादा ऊपर की तरफ गया है थोडा नीचे आने पर आप इसकी खरीददारी कर सकते है अगर इसकी ALL TIME HIGH की बात करे तो $5.12 है और ये कॉइन OKX MEXC Uniswap V3 (Ethereum) CoinEx BingX Uniswap V2 (Ethereum) HTX Pancakeswap V3 (BSC) Pancakeswap V3 (BSC) Poloniex एक्सचेंज पे available है 

3.Ondo

अगर इस कॉइन की बात करे तो Ondo RWA के छेत्र में इसका Market Cap सबसे बड़ा है अगर इसकी बात करे तो $0.9293 है और इसका all time high $0.9934 है Coinbase Exchange, OrangeX BingX Gate.io KuCoin Bybit Bitget XT.COM Pionex HTX इन एक्सचेंज पे available है 

4.Clearpool

यह Clearpool भी एक (RWA) Real World Assets crypto कॉइन है जिसकी कीमत $0.294 अभी चल रही है और ये अपने all time high से काफी नीचे है Clearpool का ath $2.55 है और ये कॉइन अभी BingX Bybit Gate.io Uniswap V3 (Ethereum) KuCoin LATOKEN Uniswap V2 (Ethereum) XT.COM Uniswap V2 (Ethereum) AscendEX (BitMax) इन सरे एक्सचेंज पे मौजूद है
 

5.POLYX

POLYX भी एक RWA कॉइन है जिसकी कीमत $0.5752 है और इसकी ath $0.7488 है ये अपने atl all time low से सिर्फ 476% ही ऊपर गया है ये दुनिया से बहुत से बड़े बड़े Centralized Crypto Exchange बिनांस पे भी मौजूद है 
हमारी वेबसाइट को आज ही suscribe करे और पाए latest न्यूज़ अपडेट OK No thanks