जीवन प्रमाण या (Jeevan Pramaan Life Certificate ) पत्र को मोबाइल से बनाना काफी सरल है। आज भारत में जितने भी पेंशन धारक है उनके लिए हर साल एक बार आपको जीवन प्रमाण या (Jeevan Pramaan Life Certificate ) जमा करवाना होता है
आज आप घर बैठे खुद ही जीवन प्रमाण या (Jeevan Pramaan Life Certificate ) बना सकते है इसके लिए बस आपके पास एक smart phone की जरुरत होती है तभी आप घर बैठे आसनी से बना सकते है
जीवन प्रमाण या (Jeevan Pramaan Life Certificate ) बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :-
जरुरी documents जो आपको (Jeevan Pramaan Life Certificate ) बनाने के लिए चाहिए
- आधार कार्ड
- PPO नंबर
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
स्टेप्स 1
सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Google Play Store पे जाये और वहा “Jeevan Pramaan” या “जीवन प्रमाण” सर्च करें। उसके बाद जीवन प्रमाण ऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल करे लें
स्टेप्स 2
अब आप उस jeevan pramaan app को open करे और फिर “New Registration” पे क्लिक कर अपना आवश्यक जानकारी जैसे आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पेंशन प्रकार डाल कर रजिस्टर कर लें उसके बाद अपने मोबाइल पे OTP वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आयेगा जिसे आप वह दर्ज कर वेरिफाई कर लें ।
स्टेप्स 3
इस स्टेप में अब आपको AadhaarFaceRD आपके फ़ोन में installed करना होगा उसके बाद आपको आपके smart फ़ोन से live photo click करने के लिए कहा जायेगा जिसे आपको करना है जहा आप अपना चेहरा कैमरा में round circle के ठीक बीचो बीच में रखना है और 2-3 बार आपके आँखों को blink करना होगा उसके बाद जैसे ही आपका face verifiy हो जायेगा आपका jeevan pramaan तैयार हो जायेगा
स्टेप्स 4
प्रमाण पत्र डाउनलोड करें (jeevan pramaan certificate download)
जैसे ही आपका जीवन प्रमाण पत्र या jeevan pramaan generate हो जायेगा आप उसे pdf रूप में डाउनलोड कर सकते है और उसे प्रिंट कर आप अपने बैंक या पेंशन विभाग में जमा करवा सकते है
ध्यान दे : –
आपका आधार कार्ड मोबाइल से लिंक नहीं है तो उसे आधार सेवा केंद्र में जा कर लिंक करवा लें और आपके smart फ़ोन का कैमरा कम से कम 5mp (mega pixel) का होना जरुरी है
इस तरह से आप आसानी से घर बैठे ही अपने मोबाइल का उपयोग करके अपना या किसी का भी जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं