JPEG एक फॉर्मेट है जिसका प्रयोग डिजिटल फोटो पे किया जाता है. JPEG को ज्यादा टतर लोग JPG के नाम से भी जानते है. JPEG किसी भी image को कॉम्प्रेस करता है वो भी बिना किसी image क्वालिटी को ख़राब किये बिना. JPEG image फॉर्मेट का अविष्कार 1992 पे हुआ था. तब इसका प्रयोग फोटो कि size (आकर) को छोटा करने के लिए हुआ था.
JPG फोटो को आप ज़्यादातर अपने कंप्यूटर पे देख पाएंगे. हम ब्लोग्गेर्स पे इसका प्रयोग ज्यादा करते है जिससे किसी भी पोस्ट्स पर जब किसी फोटो को अपलोड करते है तो उस फोटो का size कम होता है और क्वालिटी भी अच्छी होती है.
JPG/JPEG का full form Joint Photographic Experts Group होता है.
JPG/JPEG image फाइल का फॉर्मेट .jpg or .jpeg होता है इसी फॉर्मेट से सहारे आप किसी भी JPG फोटो के details को देख कर पता कर सकते है कि वो image या फोटो JPEG फॉर्मेट का है या नहीं.