दोस्तों आपने बहुत से बार टीवी या किसी भी कोर्ट के राय में IPC का नाम कभी न कभी सुना ही होगा आज हम इस लेख में IPC के बारे में बताने वाले है साथ ही इसका full फॉर्म के बारे में भी बताने वाला हूँ
IPC क्या है ?
IPC एक इंग्लिश शब्द का संक्षिप रूप है जिसे हम सब Indian penal Code के नाम से सभी जानते है IPC या Indian penal Code की सथापना १८६० में ब्रिटिश शासन काल में हुआ था और Indian penal Code विधि आयोग की सिफ़ारिशो पर किया गया था जिसे 1833 चार्टर अधिनियम के तहत 1834 में स्थापित किया गया था और इसका थॉमस बबिंगटन मैकाले ने किया था
1 जनवरी 1862 को भारतीय दंड संहिता (IPC) ने तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने भारत में लागू किया था , हालांकि इसे रियासतों पर लागू नहीं किया गया था । स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद, भारत सरकार ने इसे भारत गणराज्य की आपराधिक संहिता के रूप में अपनाया। भारतीय दंड संहिता एक व्यापक क़ानून है जो पूरे देश के नागरिकों पर लागू होती है और आपराधिक कानून के सभी पहलुओं को समेटे हुए है। स्वतंत्रता के बाद से, IPC में कई बार संशोधन हुए हैं और इसमें नए आपराधिक कानून भी शामिल किए गए हैं।
IPC का Full Form Hindi में क्या होता है ?
दोस्तों IPC का फुल फॉर्म indian penal Code होता है जिसे हिंदी में भारतीय दंड सहित कहते है.