Happy Journey Meaning in Hindi – हैप्पी जर्नी का मतलब क्या होता है

 

दोस्तों जब भी हम बहार किसी दुसरे सिटी या कही दूर जाने के लिए travel करते है तो हमारे दोस्त या हमारे परिवार के सदस्य हमसे अक्सर wish you happy journey बोलते है लेकिन क्या आपको पता है की happy journey meaning in hindi में क्या होता है अगर आपको ये नहीं पता है तो आज हम आपको इस लेख के जरिये बताने वाले है. साथ में आपको हैप्पी जर्नी से जुडी साड़ी जानकारी आपको बताने वाले है तो चलिए बिना देर किया जानते है की आखिर ये wish you happy journey meaning in hindi का मतलब क्या होता है.

हैप्पी जर्नी का क्या मतलब होता है? 

Happy Journey (हैप्पी जर्नी) जो की एक इंग्लिश शब्द है जिसका मतलब होता है शुभ यात्रा ये शब्द आप तभी किसी के मुह से सुनेंगे जब कोई बंद कही जाने के लिए यात्रा करने की प्लानिंग करता है या कर रहा हो. जब आपको कोई Happy Journey (हैप्पी जर्नी) बोल के आपको wish करे तो आपके मन में ये सवाल जरुर आएगा की आप happy journey ka reply kya de ? 
अगर आपको नहीं पता है की इसका क्या रिप्लाई देना है तो हम आपको बता दे की अगर आपको कोई happy journey बोल के wish करे तो आप उसे thank you बोल कर reply de सकते है.
और अगर सामने वाला इंसान भी अगर किसी जगह जाने की travel कर रहा हो तो आपको उन्हें भी happy and safe journey बोल कर wish करना चाहिए.

हैप्पी जर्नी का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?

जर्नी (journey) यानी यात्रा से जुदा हुआ शब्द है तो इसका प्रयोग हमेशा यात्रा करने के पहले किया जाता है. जब भी कोई इंसान कही जाने के लिए यात्रा करता है तो आप उन्हें या वो आपको have safe journey या फिर have a safe and happy journey बोल कर आपको संबोधित करते है.

हैप्पी जर्नी कब बोला जाता है?

Happy Journey हमेशा यात्रा करते वक़्त बोला जाता है, आप यात्रा ट्रेन में कर रहे हो या बस में या अपने मोटर साइकिल में तब आपको हैप्पी जर्नी बोल सकते है . हैप्पी जर्नी हमेशा यात्रा करते वक़्त बोला जाता है.

हैप्पी जर्नी को हिंदी में क्या बोले हैं?

हैप्पी जर्नी को हिंदी में हम शुभ यात्रा कहते है. यानी आपकी यात्रा शुभ हो. अगर आपका कोई दोस्त या परिवार का सदस्य कही जा रहा है तो आप उन्हें हैप्पी journey बोल कर यात्रा की शुभकामनाएं दे सकते है. और अगर आपको Happy journey का स्पेल्लिंग नहीं पता है तो आप हमारे इस लेख में देख सकते है या फिर आप गूगल पे कर जर्नी की स्पेलिंग देख सकते है.
और पढ़े 
अगर आप किसी दुसरे भाषा में हैप्पी जर्नी लिखना चाहते है जैसे marathi, gujrati, Punjabi, तो आप इसका happy journey translate in hindi कर किसी को भी आसानी से भेज सकते है. और अगर आप अपने दोस्तों को शुभ यात्रा की सन्देश लिख कर नहीं देना चाहते है तो आप हैप्पी जर्नी मैसेज, Image of हैप्पी जर्नी मैसेज इन हिंदी, या फिर हैप्पी जर्नी मैसेज इन इंग्लिश का प्रयोग कर सकते है हमने आप सभी के लिए कुछ हैप्पी जर्नी के मेसेज और photos (images) इस लेख में डाले है उम्मीद है आप सभी को पसंद आएगा.

Image of हैप्पी जर्नी

images of happy journey in hindi

images of happy journey in hindi

images of happy journey in hindi

images of happy journey in hindi

हैप्पी जर्नी मैसेज इन हिंदी

Happy journey..! ध्यान रखना अपनी मंज़िल पर तुम, मंजिल से भटक मत जाना तुम, आपकी यात्रा सुखद हो।
सफर में ख़ुशी, आनंद और
साहसिक कार्यों का दंगल हो,
ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ
आपकी यात्रा मंगल हो।
बड़ा मजा आएगा पहाड़ चढ़ने में
टाँगो में भले ही दर्द हो,
ख्वाहिश है मेरी रब से
आपकी यात्रा सुखद हो।
आपकी journey ढेर सारे नए अनुभवों से भरी हो हो। मैं भगवान से दुआ करता हूं कि आप अच्छे स्वास्थ्य और अच्छी यादों के साथ गंतव्य पर सुरक्षित रूप से पहुंचे। Have a safe journey 💐❣️
दिल खोल के मजे करना
ना रखना किसी चीज का तनाव,
यात्राएं करना होता है जीवन में
सबसे अच्छा चुनाव।
सफर की कठिनाइयों से हार मत जाना
मंजिल बड़ी खूबसूरत होगी,
जो इंसान यात्राएं करता है
वही बन पाता है जीवन का असली भोगी।
आज बड़ा सुहाना सा मौसम है,
तुम्हे एक जगह से दूसरी जगह जाना है,
आज सफर का मजा तो जरूर आएगा तुम्हे,
क्युकी आज मौसम बड़ा सुहाना है,
हैप्पी जर्नी।

Happy Journey Wishes in Hindi

हमारा जीवन एक सफर है,
हमे बस चलते रहना है मंजिल एक दिन जरूर मिलेगी।
आपको सुखद यात्रा की कामना शुभकामनाएं।
मत कर गुरूर खुद के वजूद पर,
इक दिन न इसका नाम-ओ-निशां होगा,
कितना भी भाग लो मौत से लेकिन,
सफ़र-ए-जिंदगी का यही आखिरी मुकाम होगा !
इन अजनबी सी राहों में,
जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये,
बीत जाए पल भर में ये वक़्त और हसीन सफ़र हो जाये !
हमें ख़ुशी होगी अगर हमारा ये लेख happy journey in hindi पढ़ कर आप लोगो को अच्छा लगेगा अगर मेरा ये लेख happy journey in hindi आप सभी को पसंद आया तो हमारे इस लेख में कमेंट्स जरुर करे.

हमारी वेबसाइट को आज ही suscribe करे और पाए latest न्यूज़ अपडेट OK No thanks