GoDaddy Pe Domain Renewal Kaise Kare

 

क्या आपने अपना डोमेन Godaddy से ख़रीदा हैं है अब आप अपने Godaddy पे ख़रीदे गए डोमेन को रिन्यूअल (renewal) करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता हैं की कैसे आप अपने Godaddy Pe Domain Renewal Kaise करते हैं तो आपको अब YouTube पे किसी भी प्रकार का विडियो देखने की जरुरत नहीं हैं. आज इस लेख में हम आप सभी को GoDaddy Pe Domain Renewal Kaise करते है इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है. जिसे पढ़ कर और इस लेख में दिए गए स्टेप्स की मदद से आप खुद अपने डोमेन को Renewal कर सकते हैं
 GoDaddy जिसके बारे में हर ब्लॉगर को पता है की यह एक डोमेन रजिस्ट्रार Multinational कंपनी है जो आज डोमेन के साथ-साथ होस्टिंग भी Provide करवाती है. और यह एक बहुत बड़ी कंपनी है. जहा से आप किसी भी प्रकार के extention के डोमेन को खरीद सकते है.और यह कंपनी Godaddy india पे भी अपनी Service लोगो को देती है.
चलिए अब बिना देरी किए जानते है की कैसे आप Godaddy india से अपने डोमेन को Renewal करेंगे. इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को follow करें

Step 1

 
सबसे पहले आप Godaddy India की वेबसाइट को open कर login कर ले 

Step 2 

godaddy domain renewal

अब आप Godaddy india पे login हो जाने के बाद डैशबोर्ड से My Products पे क्लिक करे और डोमेन का चुनाव करेl अब आपको जिस डोमेन को Renewal करवाना है ठीक उस डोमेन को Select कर Renew Now पे क्लिक कर दें

Step 3 

अब आब अपना Billing Information को एक बार चेक कर ले और Payment Method पे जा कर जिसके 
जरिये भी आपको Payment करना है 

उसका चुनाव कर लें Godaddy india पे आप UPI, Credit Card, Debit Card, Net Banking, PayTM, eWallet के जरिये अपना भुकतान कर सकते हैं. Payment चुनाव हो जाने के बाद आप Review Order पर क्लिक कर देI

Step 4  

  

अब आप Your Cart पे होंगे जहा आपको यह चुनाव करना है की आपको डोमेन कितने सालो के लिए खरीदना हैं. जहा आप कम से 1 साल के लिए खरीदना होगा. जिसके लिए आपको Rs.1300 देना होगा 1 साल के लिए. जो आपको order summary पे आपको देखने को मिलेगा.
तो है ना godaddy से डोमेन renewal करवाना अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो इसे शेयर जरुर करे 
हमारी वेबसाइट को आज ही suscribe करे और पाए latest न्यूज़ अपडेट OK No thanks