Gmail, Yahoo, Microsoft Pe Email id Kaise Banaye

Email: दोस्तों आज हम सभी के डिजिटल life में ईमेल आईडी एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज बन गया है जैसे आपके पास एक मोबाइल होना आज के दिन में जरुरी है ठीक वैसे ही आपके digital life में आपके पास ईमेल का होना जरुरी है लेकिन हमारे बहुत से ऐसे मित्र है जिन्हें Email address kaise banaye जाते है या फिर Email id banane ka tarika के बारे में पता नहीं होता है ये लेख उन सभी के बहुत काम आने वाला है आज इस लेख में हम आपको Gmail, Yahoo, Microsoft pe email id kaise banaye जाते है के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है. आज आपको किसी भी डिजिटल फोटो copy को किसी भी दूर बैठे दोस्तों से मंगवाने के लिए आपके पास email id का होना जरुरी है जैसे आप अगर आपके नौकरी के लिए किसी को cv या biodata भेजना चाहते है तो आपको email id कि जरुरत होती है.
email id बनाने के लिए आप बहुत से सर्विस प्रोवाइडर का प्रयोग कर सकते है जो आपको फ्री में email id देता है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना पड़ता है. जैसे gmail, yahoo, मिक्रोसोफ्र्ट, ऐसे और भी बहुत सारे कंपनिया है जो आपको ईमेल फ्री में देता है. इस लेख में हम आपको 3 ईमेल id के बारे में बताने वाले है. 
बहुत से लोगो में ये भ्रम होता है कि email id को वो सिर्फ अपने Mobile se से बना सकते है लेकिन दोस्तों ऐसा बिकुल भी नहीं है आप चाहे तो email id अपने मोबाइल से या फिर अगर आपके पास एक Jio phone है तो उसके जरिये भी आप Gmail id बना सकते है.

नोट: अगर आप अपने लिए या फिर किसी भी दोस्त के लिए ईमेल आईडी बनाना चाहते है तो आपके पास एक मोबाइल नंबर होना जरुरी है. सिक्यूरिटी कारणों से आज सभी कंपनिया मोबाइल नंबर हो अनिवार्य कर दिया है 

Gmail पर Email id कैसे बनाये 

gmail इसके बारे में आप में से बहुत से लोग जानते होंगे gmail गूगल का प्रोडक्ट है यानी इसका संचालन गूगल खुद करता है लेकिन बहुत से लोग Google par Email id kaise banaye जाते है इसके बारे में नहीं पता है तो आप हमारे इस लेख को पढ़ कर जान सकते है 

Gmail पर Email id कैसे बनाये
यहा आपको कुछ form fill करना पड़ेगा जैसे
Gmail पर Email id कैसे बनाये
  1. First Name
  2. Last Name
  3. User Name
  4. Password: 

  • STEP-2 part 2 form fill up करे 

अब next button पे क्लिक कर दे और बाकी form fill करे जैसे
  1. Mobile Number:
  2. Recovery Email Address:
  3. Date of Birth
  4. Gendar:

उसके बाद next button पे क्लिक कर दे जिससे आपका gmail account क्रिएट हो जायेगा. अगर आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है तो भी आप bina mobile number ke email id बना सकते है. लेकिन दोस्तों हम आपको ऐसा करने के लिए बिकुल नहीं कहेंगे क्युकी अगर आप अपना मोबाइल नंबर नहीं देंगे तो आपके ईमेल account अगर कभी भी कोई चोरी करने कि कोशिस करता है तो आप बिना मोबाइल नंबर के recovery नहीं कर सकते है.
जैसे ही आपका gmail account या  email id बन जाता है आपका account कुछ इस प्रकार का होगा आपका यूजर name पहले होता है username@gmail.com

Yahoo पर Email id कैसे बनाये

Yahoo पर Email id कैसे बनाये
जैसे ही आपके डिवाइस पे yahoo वेबसाइट खुल जाता है ईमेल के icon पे क्लिक कर दे जो आपके डिवाइस के right side पे मिलेगा जहा singin option मिलेगा जिसे आपको क्लिक करना होगा अब आप singin page खुल जाने के बाद ठीक उसके नीचे create an account पे क्लिक करे 
  • STEP-2 अपना इनफार्मेशन डाले

Yahoo पर Email id कैसे बनाये
अपना इनफार्मेशन डाले जैसे 
  1. First Name
  2. Surname
  3. Email Id
  4. Password
  5. Date Of Birth Gendar

उसके बाद continue पे क्लिक करे दे. याहू पे ईमेल बनाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर होना जरुरी है अगर आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है तो आप yahoo पे email id नहीं बना सकते है.
yahoo का ईमेल कुछ इस तरह का होता है username@yahoo.com 


Microsoft पर Email id कैसे बनाये

  • STEP-1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल या laptop से https://outlook.com/ पर जाए 

Microsoft पर Email id कैसे बनाये
यहा आपको अब create free account पे क्लिक करना होगा फिर आपको बाकी इनफार्मेशन जैसे 
अपना यूजर नाम डालना होगा और आपको किस domain पे ईमेल चाहिए वो सेलेक्ट करना पड़ेगा जैसे outlook.com पे या फिर hotmail.com पे 
अब अपना password डाले और next पे क्लिक करे दे.
  • STEP-2 और इनफार्मेशन दे 

यहा आपको अपना मोबाइल नंबर अपना gander है अपना profile फोट सब डाल कर अपडेट कर दे. और फिर done पे क्लिक कर दे. इस तरह से आप new email id आसानी से बना सकते है. 

आखरी शब्द

अगर आपके पास लैपटॉप या desktop नहीं है और आप नहीं जानते है कि mobile se email id kaise banaye जाते है तो फिर आप हमारे इस लेख से जन सकते है आप चाहे तो अपने स्मार्ट फ़ोन के ज़रिये भी आसानी से email id बना सकते है इसके लिए आपको अपने फ़ोन से chrome या कोई दूसरा ब्राउज़र open कर हमारे बताये गए process के जरिये email id बना सकते है. हमें उम्मीद है कि हमारे इस लेख से अब आपको email id kaise banate hain के बारे में किसी और से पूछना नहीं पड़ेगा. और आप खुद को इतना जरुर अपग्रेड कर लेंगे कि आप किसी और का ईमेल आसानी से बनाने में उसकी मदद कर सकेंगे.
हमारी वेबसाइट को आज ही suscribe करे और पाए latest न्यूज़ अपडेट OK No thanks