Gmail Mein Signature Kaise Add Kare

क्या आप अपने (Gmail) जीमेल अकाउंट में signature add करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता है की कैसे आप अपने जीमेल अकाउंट में signature को add करेंगे तो आपको किसी दुसरे जगह पे इसे खोजने की जरुरत नहीं है. बहुत से समय आपने बहुतो के आते हुए ईमेल में Thanks You, Regards जैसे शब्दों के साथ उनका नाम ईमेल आईडी और सोशल मीडिया के लिंक देखने को मिलते है

और जो प्रोफेशनल ईमेल लिखते है और जो हर रोज सैकड़ो लोगो को ईमेल भेजते है उन्हें ये काम करने में काफी वक़्त लग जाता है ऐसे में अगर आप उन जरुरी चीजो को किसी भी ईमेल या जीमेल में signature की जगह पर add कर देते है तो आप जब भी किसी को ईमेल भेजेंगे वो चीजे खुद बा खुद आपके ईमेल पे आ जायेगा

चलिए देखे है आप कैसे अपने जीमेल अकाउंट में signature को add करते है ?

How To Add Signature in Gmail हिंदी में

  • स्टेप 1 सबसे पहले अपना जीमेल अकाउंट लॉग इन कर ले

सबसे पहले आप अपने जीमेल अकाउंट को ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल कर ओपन कर ले उसके बाद settings पे जाये

  • स्टेप 2 See All Settings पर जाए

अब आप Settings > General > Signature पे जाये और वहा आप Create new पे क्लिक करे और Name new signature पे कुछ भी नाम दे दें

  • स्टेप 3 अपना signature डाले

अब आप दाए तरफ एक छोटा विंडो आ जायेगा जहा पर आपको अपनी इनफार्मेशन डालना है जो एक signature के रूप में आपके भेजे गए हर एक ईमेल में शामिल रहेगा

इस तरह से आप आसानी से अपने Gmail Mein Signature Add Kar सकते है

हमारी वेबसाइट को आज ही suscribe करे और पाए latest न्यूज़ अपडेट OK No thanks