FOMO को हिंदी में क्या कहते है ?

Fear of missing out

FOMO (Fear of missing out) जिसके बारे में आप में से कई लोगो ने बहुत से बार सुना होगा और जो लोग क्रिप्टो ट्रेडिंग करते है वो अक्सर FOMO इस शब्द के बारे में सुनते है लेकिन बहुत से लोग है जिन्हें जानने की इच्छा होती है की FOMO क्या है और इसका हिंदी में मतलब क्या होता है ?

FOMO क्या है ?

यह FOMO एक इंग्लिश शब्द का शोर्ट फॉर्म है जिसका फुल फॉर्म Fear of missing out होता है FOMO शब्द सबसे पहले 2004 में सोशल मीडिया में चर्चा में आया था और तब से लेकर आज तक FOMO शब्द का प्रयोग लोग करते है.

FOMO शब्द का मतलब क्या होता है ? fomo meaning in hindi

दोस्तों FOMO यानी Fear of missing out होता है चलिए इसे हम हिंदी में समझते है मान लीजिये क्रिप्टो में आपने कोई ऐसा कॉइन देखा जिसका चार्ट हर रोज ऊपर की तरफ जा रहा है और आपको अब यह डर लगने लगा है की आप उस कॉइन को शायद नहीं खरीद पा रहे है तो इसका डर आपको सताने लगा है

और ऐसे ही Fear of missing out में पड़ कर आप वो कॉइन खरीद लेते है. इस कॉइन की कीमत बढ़ने और आपको उसे खरीदने का जो डर आपके मन में उठता है उसे ही हम Fear of missing out कहते है  

FOMO में पड़े इंसान बहुत से वक़्त इसी डर के कारण गलती कर बैठते है इसीलिए आपको कभी भी FOMO में पड़ कर कोई भी काम नहीं करना चाहिए और जरुरी नहीं की FOMO में इंसान हमेशा सही ही करे लोग ज़्यादातर गलती भी करते है

आखरी सुझाव

ऊपर के दिए गए लेख में आपको FOMO meaning in hindi के बारे में पता चल गया होगा अगर आप भी कभी किसी की चीज के लिए FOMO का शिकार हुए है तो इससे बच के रहिएगा FOMO बस आपके मन का एक डर है और कुछ नहीं

हमारी वेबसाइट को आज ही suscribe करे और पाए latest न्यूज़ अपडेट OK No thanks