Covid सर्टिफिकेट को पासपोर्ट से लिंक कैसे करे

 

क्या आप विदेशो में पढाई करते है या जॉब करते है तो इस कोरोना के काल में travel के दौरान आपको अब विदेश जाने के लिए आपके पास कोरोना के टिके का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. और इसके लिए आपको कोरोना का दो टीकाकरण करना जरुरी है. तभी आप अपने कोरोना के सर्टिफिकेट को अपने पासपोर्ट के साथ लिंक कर सकते है. अगर आपने अपने पासपोर्ट पे कोरोना के टीकाकरण के सर्टिफिकेट का लिंक नहीं करवाया है तो आपको VISA नहीं मिलेगा. जहा आप पूरा देश इस कोरोना के महामारी से लड़ रहा है वही कुछ देश की सरकार अपने सुरक्षा के लिए अपने देश में आने वाले लोगो के लिए अपने नियम में बहुत कुछ बदलाव कर रहे है ताकि कोरोना से वो अपने देश के लोगो को बचा सके. और ये कदम जरुरी भी है.
आज इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूँ कैसे आप अपने covid certificate को passport से लिंक कर सकते है. अगर आपके वैक्सीन लगवाया है तभी आप इस प्रोसेस को कर सकते है. क्युकी बिना वैक्सीन के आपको सर्टिफिकेट नहीं मिलता है. आज हर देश में वैक्सीन लगवाने के कुछ ही देर के बाद एक सर्टिफिकेट मिलता है. अपने covid certificate को पासपोर्ट से लिंक करवाने के लिए आप नीचे दिये गये इन प्रोसेस को फॉलो करे.

  • Step-1 सबसे पहले आप Cowin के वेबसाइट/पोर्टल पे जाये और sign in पे क्लिक करे 

  • Step-2 अब आपने जिस नंबर के जरिये आपने कोविद का टीकाकरण किया था उस मोबाइल नंबर को डाल कर OTP के जरिये लॉग इन कर लो 

  • Step-3 अब आपके सामने account details आ जायेगा जहा आपको Raise an Issue पे क्लिक करना होगा 

नोट : अगर आपके एक मोबाइल नंबर के जरिये 1 या उससे अधिक लोगो को वैक्सीन दिया है तो उस व्यक्ति का नाम चुन ले जिसके पासपोर्ट पे आप covid certificate लिंक करवाना चाहते है  

  • Step-4 अब आप Add Passport Details to my vaccination certificate for traveling abroad पे क्लिक करे 

  • Step-5 यहां आप अपना passport details डाले 

  1. Select a Member – यह उस सदस्य का नाम चुने जिनके पासपोर्ट पे लिंक करवाना चाहते है 
  2. Enter Beneficiary’s Passport Number – जिस सदस्य का लिंक करवाना चाहते है उनका पासपोर्ट नंबर ध्यान से डाले.
अब i declair पे क्लिक कर submit request पे क्लिक कर दे.
इस प्रोसेस से आप आसानी से आप अपने पासपोर्ट के साथ अपने covid certificate update कर कही भी विदेशो में जा सकते है. covid certificate and passport लिंक करवाते वक़्त अपना इनफार्मेशन सही से डाले क्युकी अगर आपने एक बार गलत जानकारी डाल दिया तो आप उसे दुबारा बदल नहीं सकते है 
     
हमारी वेबसाइट को आज ही suscribe करे और पाए latest न्यूज़ अपडेट OK No thanks