Cmos अगर आप आईटी से जुड़े है या आपके घर पे कंप्यूटर है तो आप CMOS के बारे में जरुर जानते होंगे आप बस यह जानते है कि CMOS एक बैटरी है जो कि आपके कंप्यूटर के motherboard पे installed रहता है जिसके जरिये आपके कंप्यूटर का date और setting जो आपने अपने हिसाब से customize किया है वो ठीक रहता है. लेकिन क्या आपने यह जानने कि कोशिस कि है कि CMOS क्या है ? और इसका full form क्या होता है ? अगर नहीं तो आज इस लेख में हम आपको बताने वाले है. जिसे पढ़ कर आप CMOS के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है
CMOS क्या होता है?
CMOS जिसका full form Complementary Metal Oxide Semiconductor होता है. CMOS एक integrated circuit designed प्रिंटेड है जो कि आपके printed circuit board (PCB) पे रहता है. यह एक बैटरी पॉवर मेमोरी चिप है जो कि आपके कंप्यूटर के startup इनफार्मेशन और BIOS के USES को स्टोर कर रखा है
एक CMOS आपके कंप्यूटर स्टार्ट होने पर बस एक ही समय चार्ज होता है ये चार्ज positive (PMOS) or negative (NMOS) हो सकता है इसके कारण CMOS बहुत ही कम पॉवर यूज़ करता है और यह लम्बे समय तक अपने एनर्जी को बचा कर रख सकता है CMOS transistors पर आधारित होता है जो कि गर्म नहीं होता है. एक CMOS batteries Lithium material से बना होता है जो कि 10 years तक चल सकता है
CMOS का प्रयोग कहा कहा होता है ?
CMOS का प्रयोग आज Microprocessors,Image sensors,Static RAM,Microcontroller, Digital logic circuit जैसे डिवाइस पे प्रयोग किया जाता है और चुकी यह लम्बे समय तक चलता है तो आपके इसके लिए चिंता करने कि जरुरत नहीं पडती है.
cmos battery खराबी का पता कैसे करे ?
अगर आपके पास कंप्यूटर या किसी ऊपर दिया गया कोई डिवाइस है जिसपे आपके किये गए setting अगर आपको रोज रोज बदलने कि जरुरत पडती है तो समझ लीजियेगा कि आपके डिवाइस का CMOS battery ख़राब हो गया है. उस वक़्त आप नए बैटरी खरीद कर cmos battery को बदल सकते है cmos battery को बदलना बहुत ही आसन नहीं अगर आप इसके बारे में नहीं जानते है तो आप youtube पे वीडियो को देख सकते है.
cmos battery price
अगर आपके डिवाइस का cmos battery ख़राब हो गया है या सही तरीके से काम नहीं कर रहा है तो आप अपने नजदीकी किसी घरी कि दुकान मे जा कर खरीद सकते है एक अच्छी cmos battery price के लिए आपको 20 रूपये से 30 रुपये चुकाना होते है लेकिन कुछ कुछ दुकान पे आपको cmos battery price 5 रुपये में भी मिल जाता है.