Blogger में Blog को किसी दूसरी Website पर Redirect कैसे करे

क्या आप ब्लॉगर ब्लॉग को किसी दुसरे वेबसाइट जैसे wordpress पे redirect करना चाहते है वो भी हमेशा के लिए तो आपको हमारा ये लेख ध्यान से पढ़े जहा हम आपको अपने Blogger में ब्लॉग को किसी दूसरी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट करने के लिए क्या करना होगा उसके बारे में बताने वाले है

इन स्टेप्स को फॉलो करे :-

सबसे पहले आप Blogger में साइन इन करें. और फिर settings पे क्लिक करे और Errors and redirects पे Custom redirects पे क्लिक करे

अब आप ADD पे क्लिक करे जहा आपके सामने एक POP-UP विंडो आ जायेगा जहा पे आपको From: के जगह पर आपके blogspot के ब्लॉग का URL डालना होगा और To: पे आप जिस वेबसाइट पे अपे पुराने ब्लॉग को redirect करना चाहते है उसका URL डालना होगा

जैसे की आप ऊपर फोटो में देख सकते है. अब आपको Permanent को on करके OK button पे क्लिक कर देना होगा और फिर save पे क्लिक कर देना होगा

इस तरह से आप आसानी से अपने Blogger mein Blog Ko Kisi Dusri Website Par Redirect कर सकते है

हमारी वेबसाइट को आज ही suscribe करे और पाए latest न्यूज़ अपडेट OK No thanks