Blogger Me Custom Domain Kaise Add Kare [With Photo]

क्या आपने अपने ब्लॉग के लिए एक domain ख़रीदा है लेकिन आपको नहीं पता है कि आप Blogger Me Custom Domain Kaise Add करते है ? तो आप हमारे इस आर्टिकल को जरुर ध्यान से पढ़े जहा हम इसके बारे में पुरे विस्तार से बताने वाले है. Domain आपके ब्लॉग का एक पहचान होता है जिसके जरिये आपको कोई भी व्यक्ति पहचान सकता है कि ये domain फलना आदमी का है आप हम आपके cutom domain के ऊपर चर्चा करने वाले है. 
क्या आप ब्लॉगर ब्लॉग के फ्री domain जो कि .blogspot.com पे काम कर रहे है और अपने ब्लॉग पे पे custom domain add करना चाहते है और आपको नहीं पता है कि कैसे आप अपने ब्लॉग पे इसे add करे तो आपको हमारा आर्टिकल जरुर पढना चाहिए. 

    Custom Domain क्या है

    custom domain वो domain names होता है जिसे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का एड्रेस रखना चाहते है. custom domain का extention कुछ भी हो सकता है कैसे .com, .in, .co.in जैसे जिसे हम custom domain कह सकते है. ये सारे TLD यानी टॉप लेवल का domain भी कह सकते है.

    ब्लॉग पे custom domain के उदहारण

    www.devanagaritech.blogspot.com से www.devanagaritech.com
    इस उदहारण में आप देख सकते है कि मेरा पहले का domain blogspot.com का था लेकिन मैंने .com domain खरीद कर अपने blogspot.com पे add कर दिया जिससे अब जब मेरे ब्लॉग .com domain पे हे खुलेगा अगर कोई यूजर .blogspot.com भी अपने ब्राउज़र के address bar पे टाइप कर enter करता है तो .com पे ब्राउज़र उस यूजर को redirect कर देगा.
    बहुत से बड़े बड़े लोगो का मानना है कि अगर आप फ्री के blogspot.com domain से ब्लॉग्गिंग करते है तो आपका ब्लॉग रैंक नहीं होगा ये बिकुल गलत बात है. blogspot.com ब्लॉग भी रैंक करता है क्युकी इसका DA ज्यादा होता है क्युकी ये गूगल का प्रोडक्ट है.
    आप कंटेंट अगर सहि से और informative टाइप लिखते है तो आपको domain लेने कि कोई जरुरत नहीं पड़ेगा ऐसा मेरा कहना है. खैर जो भी हो आज हम इस लेख में cutom domain के बारे में बात करने वाले है तो आगे बढ़ते है.

    नोट: इस लेख में हमने Blogger Me Custom Domain को कैसे add करते है के लिए Godaddy domain का प्रयोग किया है.

    आप निचे दिए गए process के ज़रिये आसानी से किसी भी extention के domain को अपने ब्लॉग पे add कर सकते है.

    Blogger Blog Me Custom Domain Kaise Add Kare

    • BLOGGER SETTINGS


    सबसे पहले आप अपने blogger पे login कर डैशबोर्ड पे जाये फिर Settings > Basic पे जाये अब Blog Address section पे + Set up a third-party URL for your blog  पे क्लिक करे.
    अब अपना cutom domain जो आपने ख़रीदा है उसे www. के साथ दाल कर save पे क्लिक करे save पे क्लिक करते ही आपको एक message दिखेगा “We have not been able to verify your authority to this domain” अगर आपने www. का प्रयोग नहीं किया तो आपको एक error आएगा.

    अब आप save button पे क्लिक करे दे save button पे क्लिक करने के बाद आपके सामने domain verification के लिए कहेगा और आपके सामने कुछ host और target पॉइंट चला आएगा जिसे आप निचे दिए गए टेबल पे देख सकते है.

     Name, Label, or Host field  Destination, Target, or Points To field
     www  ghs.google.com
     u7v2qk2scfcb  gv-hhnbldob4elaqg.dv.googlehosted.com



    जिसे आप नीचे दिए गए screen शॉट पे देख सकते है

    • ADD CNAME RECORD

    अब आप अपने Godaddy के वेबसाइट पे जा कर login करे और Domains पे जाये फिर MANAGE DNS > DNS MANAGMENT > ADD RECORD पे क्लिक करे और आपने जो domain add करते वक़्त जो host और point दिया गया था उसे एक एक करके add कर दे .
    पहला  CNAME रिकॉर्ड add करे 
    जहा host पे www डालना है और Points to पे ghs.google.com और TTL पे 1 Hour set कर दे. अब दूसरा host और point डाले और save button पे क्लिक कर दे. जिसे हमने niche दिए गए screen शॉट पे दिया है दोनों के बस host और points change होंगे लेकिन TTL एक ही होगा.
    दूसरा CNAME रिकॉर्ड add करे 
    यहा भी हमने वही process को किया है जो हमने ऊपर किया था.

    • ADD DOMAIN DNS

    ये ब्ल्ग्गेर पे custom domain add करने का आखरी स्टेप है जहा हमने Domain DNS को add करना होता है. यहा आपको चार 4 IP ADDRESS अपडेट करना होगा. इसके process थोडा सा अलग है यहां  आप जब add पे क्लिक करते है तो   A   को सेलेक्ट कर host और point को यहा हमने host पे @ और points to पे 216.239.32.21 दाल है और TTL को 1 hour कर save कर दे  डाले जैसा कि आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते है.
    ऐसा आपको 4 IP एड्रेस को add करना पड़ेगा जिसका लिस्ट हमने niche दाल दिया है 
    216.239.32.21
    216.239.34.21
    216.239.36.21
    216.239.38.21
    हमने अपने नीचे दिए गए screen शॉट पे दिखाया है 
    जैसे ही आपका सारा process कम्पलीट हो जायेगा 5 से 4 घंटे के अन्दर आपका domain वेरीफाई हो जायेगा verify हो जाने के बाद आप दुबारा अपने ब्लॉगर account पे login कर ले और फिर Settings > BASIC पे जाये जहा आपका old domain पे redirect दिखाई देगा इसका मतलब है कि आपका domain एक्टिव हो गया है.
    अब आप edit पे क्लिक करे और फिर आपको एक चेकबॉक्स पे टिक करना होगा जहा लिखा होगा Redirect customdomain.com to www.customdomain.com. आपके टिक कर save करते ही आपका ब्लॉग पूरी तरह से एक्टिव हो जायेगा. 
    ब्लॉगर ब्लॉग पे custom domain कैसे add करते है के बारे में जनने के लिए आप गूगल के ऑफिसियल वेबसाइट पर भी देख सकते है : कस्टम डोमेन सेट अप करना
    आपके ये process देख कर सयद लग रहा होगा कि ये बहुत ही कठिन काम है लेकिन ये उतना भी कठिन नहीं है बस आपको दिए गए process को एक बार ध्यान से पढ़े और फिर काम करना शुरू करेंगे तो सब कुछ आसन लगने लगेगा.
    आशा करता हूँ इस लेख के ज़रिये आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग पे custom domain set करने में सफलता मिलेगा. अगर लेख अच्छा लगे तो शेयर ज़रूर करे. हमें ख़ुशी होगी 
    हमारी वेबसाइट को आज ही suscribe करे और पाए latest न्यूज़ अपडेट OK No thanks