Bing Pages का प्रयोग कर अपना प्रमोशन करे

Bing के बारे में आप सब ब्लॉगर जानते हे होंगे अगर आप नहीं जानते है तो हम आपको इस आर्टिकल पे bing के बारे में बताने वाले है और साथ में आपके इसके अपडेट पेज जो कि हाल हे में लंच किया है इसके बारे में भी बताएँगे

bing क्या है?

bing एक वेब सर्च इंजन है जिसका सञ्चालन माइक्रोसॉफ्ट करता है जहा आप गूगल कि तरह हे विडियो, इमेजेज , मैप्स सर्च कर सकते है. हम भारतीय लोग इसका ज्यादा प्रयोग नहीं करते है लेकिन अमेरिका के लोग इस सर्च इंजन ज्यादा करते है.
bing ने हाल ही में Bing page लंच किया है जहा आप अपनी कहानी लोगो को बता सकते है. इस page के ज़रिये आप अपनी ऑडियंस को और देश से बढ़ा सकते है साथ ही आपको कंटेंट दुसरे देश के लोग भी पढेंगे. जहा आप अपने ब्लॉग का और अपने सोशल मीडिया क प्रचार प्रसार कर सकते है 

Bing Page क्या है

Bing Page एक beta प्रोग्राम है जो यूजर को bing और आउटलुक जैसे प्रोग्राम है जिसे माइक्रोसॉफ्ट कंपनी चलती है. इस प्रोग्राम को join कर आप अपने आर्टिकल और अपने कंटेंट जो भी आपका खुद क है उससे इस page पे प्रमोट कर सकते है वो भी बिकुल फ्री में.
Image Source: Bing Page
साथ ही आपके जितने भी social Media एकाउंट्स है उन्हें भी ये प्रमोट करने का आप्शन देती है .

bing page के features

  • आपके social मीडिया के जितने भी फीड्स होंगे सभी इस bing page पे शो होंगे. नए पोस्ट्स Youtube, instagram, Pinterest के new posts भी आपके bing page पे दिखाई देंगे 

  • कंपनी क दावा है कि अगर आपका पास bing page क अकाउंट है तो आप 10000 इम्प्रैशन आपको  ज़रूर मिलेगा जो कि एक ब्लॉगर के लिए बहुत अच्छी बात है. 
Bing Pages  का प्रयोग कर अपना प्रमोशन करे
Image source: Bing Page
  • आप अपने social मीडिया के सभी “public persona” के ज़रिये Manage कर सकते है

How to join bing page

image source: Bing Page
आप bing page को join करने के लिए इस page पे क्लिक कर join कर सकते है 

bing page join करने के स्टेप्स

  • https://www.bing.com/bp/signup? खोले 
  • अपना आउटलुक/लाइव.कॉम ईमेल डाले 
  • social मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, instagram के अकाउंट के लिंक डाले
  • वेबसाइट क URL डाले और Bio को fill कर submit button पे क्लिक कर दे.

Bing Page के लिए कौन अप्लाई कर सकता है 

अगर आपके पब्लिक ट्विटर प्रोफाइल पे अगर 1000 followers है और आप महीने में एक tweet करते है तभी आप bing page के लिए आवेदन कर सकते है 
अगर आपने bing page के लिए अप्लाई किया हुआ है और आपका page approved नहीं हुआ है तो आप इस ईमेल पे संपर्क कर सकते है bingpages@microsoft.com

bing page पे क्या प्रमोशन कर सकते है 

अगर आपका कंटेंट निचे दिए गए निच niche से मिलता है तो आप bing page पे प्रमोट कर सकते है 
  • Business and Industry
  • Community and Social Issues
  • Entertainment
  • Fashion and Beauty
  • Food and Drink
  • Hobbies
  • Sports
  • Tech
  • Travel and Adventure

 बिंग पेज के बारे में और अधिक जानने के लिए इसके Bing Page FAQ  पे कर कर देख  सकते है 

अगर आप भी bing page बनाना चाहते है तो अभी के अभी अपने ट्विटर अकाउंट पे एक्टिव हो जाइये और 1000  followers  कर bing पेज के लिए अप्लाई कर दे 

हमारी वेबसाइट को आज ही suscribe करे और पाए latest न्यूज़ अपडेट OK No thanks