BFF Full Form in Hindi क्या होता है

Bff इसके बारे में आपने सोशल मीडिया या किसी के contact number पे Bff शब्द जरुर पढ़ा या देखा होगा और आपके मन में कहीं न कहीं जरुर ख़याल आया होगा की आखिर Bff क्या है और Bff का full form क्या होता है. इस लेख में आज हम Bff और इससे जुडी सारी जानकारी आप सबके साथ साँझा करने वाले है.

Bff क्या है ?

Bff एक इंग्लिश शब्द का संक्षिप्त रूप है जिसका मतलब Best Friend Forever होता है. Bff आपके closed friend को भी कह सकते है. Bff एक लड़का या लड़की दोनों में से कोई एक हो सकता है Bff शब्द का सबसे पहले प्रयोग 1996 में किया गया था और Bff शब्द उनके लिए प्रयोग किया गया था जिनके जिगरी दोस्त या “Best friend” है
Bff का प्रयोग young generation के लोग ज्यादा करते है. जो लड़के या लड़की स्कूल या कॉलेज में है या फिर वो नौजवान जो कही नौकरी कर रहे है.

Bff full form in Hindi

चुकी जैसा की मैंने पहले ही कहा था Bff  यानी “Best Friend Forever” होता है और Bff का हिंदी में मतलब जिगरी मित्र या दोस्त होता है. अब आपको पता चल गया होगा की आखिर ये bff meaning क्या होता है
हमारी वेबसाइट को आज ही suscribe करे और पाए latest न्यूज़ अपडेट OK No thanks