Airtel Virtual Debit Card Kaise कैसे प्राप्त करे

एयरटेल जो भारत कि एक बहुत बड़ी टेलिकॉम कंपनी है अपने यूजर को virtual debit card दे रहा है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पे किसी भी तरह का लेनदेन कर सकते है.
ये Airtel Virtual Debit Card बिकुल free of cost है इसके लिए आपको किसी भी तरह का पैसे देने कि जरुरत नहीं है. ये debit card लेने के लिए पाने के लिए सबसे पहले आपको एयरटेल का पेमेंट बैंक open करना होगा जिसकी भी हम आपको इस लेख के ज़रिये देने वाले है.
Airtel Payment Bank के ज़रिये आप ऑनलाइन पे मोबाइल रिचार्ज, फ़ास्ट टैग पेमेंट, DTH, boardband, इलेक्ट्रिक बिल, send एंड Receive मनी कर सकते है. यही नहीं आप चाहे तो Insurence, Gas, water, landline, data card का बैलेंस तक भी रिचार्ज कर सकते है.

    Airtel Payment Bank पे account कैसे बनाये

    • Step-1 सबसे पहले आप Google Playstore पे जाये
    • Step-2 अब वह से Airtel Payment Bank एप्प डाउनलोड कर ले 
    • Step-3 एप्प डाउनलोड हो जाने के बाद अपने फ़ोन पे installed कर ले 
    • Step-4 एप्प को open कर मोबाइल नंबर के ज़रिये रजिस्टर करे.
    • Step-5 मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके फ़ोन पे OTP जायेगा जिसके ज़रिये आप account open कर सकते है.
    • Step-6 अपना नार्मल KYC दे जैसे आधार card, पैन card, वोटर card.

    Airtel Virtual Debit Card Kaise कैसे प्राप्त करे

    • Step- 1 airtel एप्प को open करे और menu option पे जाये 
    • Step-2 अब Banking पे क्लिक करे
    • Step-3 फिर My virtual debit card पे क्लिक करे
    • Step-4 अब अपना mPIN डाले 
    • Step-5 अब आपका Airtel Virtual Debit Card आपके सामने होगा.
    इस card को आप स्क्रीन शॉट ले कर अपने मोबाइल पे save कर रख सकते है. ये virtual card master card होता है जो कि किसी भी यूजर के लिए काफी अच्छा है.

    How do I add money to my Airtel virtual debit card?

    आप अपने एयरटेल debit card पे पैसे किसी भी बैंक जिसपे पैसे है उसके ज़रिये कर सकते है. इसपे Rs.10 से लेकर आप जितने चाहे add कर सकते है.
    आशा करता हूँ आपके ये आर्टिकल पसंद आयेगा और इसके ज़रिये आप Lockdown के समय अपने शहर में लोगो का रिचार्ज भी कर सकेंगे. इस पेमेंट बैंक का उपयोग आज बहुत ज्यादा हो रहा है क्युकी कोरोना वायरस के कारन आज लोग घरो में बंद है और सभी मोबाइल कि दुकाने भी बंद है तो लोग अपना फ़ोन रिचार्ज नहीं करा सक रहे है इस समय आप अगर उनके काम आये है हमें बहुत ख़ुशी होगी.
    अगर आप airtel debit card recharge के ज़रिये किसी भी एयरटेल यूजर का रिचार्ज कर सकते है यही नहीं आप दुसरे नेटवर्क ऑपरेटर के मोबाइल भी इसी एप्प के ज़रिये रिचार्ज कर सकते है. और रिचार्ज के बदले आपको कैशबैक ऑफर भी मिलता है.

    एयरटेल पेमेंट बैंक के KYC Service and charges

    Service
    Charges (Rs.)
    Account opening
    0
    Load Money
    Charges (Rs.)
    Through credit
    card/debit card/net banking
    0*
    हमारी वेबसाइट को आज ही suscribe करे और पाए latest न्यूज़ अपडेट OK No thanks