आपने ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से आर्टिकल पढ़े होंगे या youtube पे देखे होंगे जहा आपको हर एक ऑथर या youtuber आपको बहुत सारे ज्ञान देते है क्या कभी आपने उसे कभी भी एक सीरियस हो कर उसे किये है अगर नहीं किये है तो तरी कीजिये मित्रो. आज मैं आप सब के सामने एक नया लेख ले कर आया हूँ adsterra review 2020 का करने वाले है कि कैसे आप इस Adsterra को join कर ऑनलाइन पैसे कम सकते है. इस लेख में मैं आप सबको Adsterra से जुडी सारी जानकारी पुरे विस्तार से देने वाला हूँ. मुझे उम्मीद है कि आप सभी मित्रो को ये लेख पसंद आएगा.
Adsterra क्या है
Adsterra एक advertising network है जो अपने publisher को उनके वेबसाइट पे ads दिखने के लिए पैसे देती है साथ ही अगर आप अपने किसी प्रोडक्ट का advertisement करना चाहते है तो आप Adsterra का प्रयोग कर सकते है.
आज Adsterra network पे रोजाना 7,57,71,50,00,000 Crore से भी ज्यादा इम्प्रैशन आते है और इसके 4000+ से भी ज्यादा publisher अभी इस नेटवर्क पे काम कर रहे है और पैसे कम रहे है
Adsterra ads
Adsterra पे आप मोबाइल और desktop दोनों तरह के ads चला सकते है ये ads popunders, mobile Banners, banners, Mobile popunders, Push Ups, mobile interstitial जैसे ads अपने किसी भी वेबसाइट पे चला सकते है.
अगर आपके पास कोई download, विडियो, streaming/sports, Mp3, social, news, file hosting, entertainment जैसा वेबसाइट है तो आप Adsterra का प्रयोग कर सकते है
Adsterra से आप एक महीने में 2 बार पेमेंट के लिए request कर सकते है Adsterra का minimum payout $100 है जैसे ही आपके खाते में $100 आ जाते है आप payment के लिए request कर सकते है Adsterra का payment आप bitcoin, वायर ट्रान्सफर, paxum, Payza, PayPal, WebMoney, Epayment के ज़रिये प्राप्त कर सकते है
Adsterra का cpm rates दो तरह से निर्धारित होता है
- RevShare – यहा आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पे डाले गए advertisement के ज़रिये पैसे कम सकते है.
- Fix CPM – आपके 1000 इम्प्रैशन पे आपको एक fixed price का amount ये आपको देता है लेकिन ये कितना है इन्होने अपने वेबसाइट में इसका उल्लेख नहीं किया है.
अगर हम Adsterra vs adsense कि बात करे तो दोनों एक अलग अलग फ़ील्ड से है जैसे adsense और Adsterra दोनों के payout rate same है Adsterra पे आपका account approved होने के लिए आपके ब्लॉग पे रोजाना के 1-2k view पे अप्रूवल मिल जाता है लेकिन मैंने जब Adsterra पे singup किया और मेरे एक क्लाइंट के ब्लॉग को add किया तो वो बहुत हे जल्द approved हो गया था. adsense पे आपको टॉप quality के ads मिलते है लेकिन Adsterra पे आपको नहीं मिलेगा क्युकी ये एक नया ad नेटवर्क है