आज के समय में हम सभी को अपने जितने भी मोबाइल या कंप्यूटर के डाटा है को किसी फ्री स्टोरेज पे रखना पसंद करते है अगर हम किसी भी डिजिटल फाइल को Google Drive पे रखते है तो वो फाइल हम देश के किसी भी कोने से किसी भी समय निकाल सकते है और देख सकते है.
लेकिन सभी cloud स्टोरेज अच्छे नहीं होते इसका बहुत से कारन भी है
- सर्वर का स्पीड ना होने
- वेबसाइट का आ खुलना
- ज्यादा ट्रैफिक से कारण वेबसाइट का crash हो जाना
- cloud पे रखे डाटा का चोरी हो जाना
ऐसे बहुत से कारणों कि वजेह से हम ऐसे स्टोरेज पे किसी भी प्रकार के डाटा रखने से बचते है. आज हम इस लेख मैं आपको google drive पे अपने 15GB के स्टोरेज को कैसे अनलिमिटेड बढ़ा सकते है. मैंने खुद इस process के ज़रिये अपने स्टोरेज को बढाया है.
Google drive क्या है
गूगल ड्राइव गूगल का एक cloud storage वेबसाइट है जहा आपको singup करने पे 15GB फ्री स्पेस मिलता है
गूगल ड्राइव पी आज लोग सिर्फ अपने पर्सनल डाटा ही नहीं बल्कि जो मूवी वेबसाइट बनाते है वो भी अपने मूवीज को host करने के लिए इसका प्रयोग करता है. अगर आप भी कोई मूवी वेबसाइट बना रहे है तो आप अपने डाटा को यहा स्टोर कर रख सकते है.
क्या गूगल ड्राइव सेफ है
जी हाँ गूगल का प्रोडक्ट होने के कारन ये बिकुल safe और secure बस आपको अपने gmail account को second step सिक्यूरिटी दे कर रखे जिससे आपका account safe रहेगा.
गूगल ड्राइव का उपयोग कैसे करें
गूगल ड्राइव का उपयोग आप अपने वेबसाइट को host करने किसी भी डिजिटल फाइल्स को रखने के लिए कर सकते है. और जब चाहे उन् फाइल्स को किसी भी डिवाइस पे खोल कर प्रयोग कर सकते है इसका उपयोग करने के लिए आपको अपना gmail account को strong password दे कर रखना पड़ेगा.
नोट: इस process में आप अपने पर्सनल account का प्रयोग ना करे हो सके तो नयी ईमेल id बना ले और एक बात का ध्यान रखे कि यहा आप अपने किसी भी प्रकार का पर्सनल डाटा जैसे बैंक account नंबर, एटीएम नंबर या फोट जैसे चीजे कभी भी ना रखे. आप ऐसे ही डाटा को स्टोर करे जिसके डिलीट होने पे आपको कोई फर्क ना पड़े.
चलिए जानते है कैसे आप अपने Google Drive के Storage को बढ़ाये
- STEP-1 Gmail account बनाये
इस process पे आप सबसे पहले gmail पे जाये और एक नया account gmail account के लिए singup करे
- STEP-2 td.fastio.me पे account बनाये
आप Free Google Shared Drive वेबसाइट पे जाये और वह जिस ईमेल id पे आप अनलिमिटेड स्टोरेज लेना चाहते है वो ईमेल डाले
- shared drive Name: यहा अपना नाम फेक नाम डाले
- Your Google Mail Address : यहा अपना ईमेल आईडी डाले जिसे आपने स्टेप-1 पे बनाया था
- CH: यहा से इसे सेलेक्ट करे (3P)G Suite Enterprise (gdriveunlimited.net)
- अब ह्यूमन captcha fill कर Get पे क्लिक कर दे.
अगर ऊपर दिया गया वेबसाइट आपने डिवाइस पे नहीं खुल रहा है तो आप मिरर links का प्रयोग कर सकते है जो कि है :-
- https://gdrive.zppcw.cn/
- https://gd.404edu.workers.dev/
- https://gd.zxd.workers.dev/
- STEP-3 अब Google Drive को open कर प्लान देखे
अब आपने जो ईमेल बनाया था उसे login कर ले और ड्राइव पे चले जाये जहा आप आप left side पे एक नया menu देख सकते है जो Shared Drives के नाम से होगा वह आप जितने चाहे फाइल्स अपलोड कर सकते है.
आखरी शब्द
आशा करता हूँ आपको ये आर्टिकल पसंद आये और इस tips के ज़रिये आप अपने गूगल ड्राइव के स्टोरेज को बढ़ने में सफलता हासिल कर सकेंगे.अगर आपको ये process करने में कोई problem आ रहा है तो आप हमे कमेंट बॉक्स पे अपने gmail को submit करे हम आपको अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज के लिए invite कर देंगे बिकुल फ़ी में