क्रिप्टो कॉइन और टोकन में क्या अंतर है?

 

दोस्तों आज भारत में बहुत से लोग  क्रिप्टो में निवेश करते है और बहुत से लोग इस क्रिप्टो से अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे है लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जिन्हें क्रिप्टो कॉइन और टोकन के बारे में पता नहीं है क्या आपको पता है की क्रिप्टो कॉइन और टोकन दो अलग अलग चीज है ? 
अगर नहीं तो इस लेख को पढ़ कर आप आज जान जायेंगे. क्युकी क्रिप्टो के ज़्यादातर लेख आज भारत में इंग्लिश में मिलते है और हमारे हिंदी भाषी भाइयो को क्रिप्टो के बारे में बहुत सारी गलत जानकारी होने की वजह से वे क्रिप्टो में निवेश करने से डरते है

क्रिप्टो कॉइन क्या है ?

क्रिप्टो कॉइन वो है जिनका खुद का ब्लाकचैन (BlockChain) होता है जैसे की bitcoin इत्यादि इन कॉइन को चलने के लिए किसी और के ब्लाकचैन पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है  उसे ही हम क्रिप्टो कॉइन कहते है लेकिन आज बहुत से कॉइन ऐसे आ गए है जिनका खुद का ब्लाकचैन है जैसे की , Ethereum, Solana, Cardano, XRP, Dogecoin, Avalanche, BNB, Tether
चलिए अब जानते है क्रिप्टो टोकन क्या होता है 

क्रिप्टो टोकन क्या है ?

क्रिप्टो टोकन वो कॉइन होते है जिसे चलाने के लिए किसी दुसरे के ब्लाकचैन का सहारा लेना पड़ता है जैसे की   Polygon, Makar, Uniswap, SushiSwap इत्यादि. इनके सारे कॉइन किसी दुसरे के ब्लाकचैन पर निर्भर रहता है 
हमारी वेबसाइट को आज ही suscribe करे और पाए latest न्यूज़ अपडेट OK No thanks