दोस्तों क्या आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल पे रखे किसी डिजिटल फाइल को pdf file पे कन्वर्ट करना है किसी विशेष काम के लिए और आपको नहीं पता है कि कैसे आप किसी फाइल को pdf file kaise banaye जाते है तो इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप अपने डिवाइस पे बिना किसी app या सॉफ्टवेर डाउनलोड किये बिना पीडीऍफ़ file कैसे बनाये ?
लेकिन उससे पहले हम आपको बता देना चाहते है कि pdf file क्या होता है और PDF ka Full Form क्या होता है
PDF File क्या है What is PDF File in Hindi
pdf फाइल एक प्रकार का डिजिटल फाइल है जिसे आप edit आसानी से नहीं कर सकते है और नहीं उस फाइल पे रखे गए चीजो को आसानी से बदल सकते है. आपके डिवाइस पे pdf फाइल .pdf file extention देखने को मिलेगा. और अगर आपको नहीं पता है कि Pdf का पूरा नाम क्या है हो आपको हमारा ये लेख पढना चाहिए PDF का full form क्या है
PDF file कैसे बनाये
दोस्तों हम आपको बता दे कि आप pdf फाइल को २ तरीको से बना सकते है
- ऑफलाइन तरीका
- ऑनलाइन तरीका
ऑफलाइन pdf फाइल कैसे बनाये
ऑफलाइन पे pdf file बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर पे सॉफ्टवेर या एप्प को download करने कि जरुरत है अगर आप अपने कंप्यूटर पे pdf फाइल बनाना चाहते है तो आप Acrobat Reader का इस्तेमाल कर सकते है जहा आपको Acrobat Reader पे singup करना पड़ेगा फिर आप इन् फाइल को open कर उन्हें pdf file में convert कर सकते है
- Microsoft Word (DOC, DOCX)
- Microsoft PowerPoint (PPT, PPTX)
- Microsoft Excel (XLS, XLSX)
- Microsoft Publisher (PUB)
- Text (TXT)
- Adobe PostScript® (PS)
- Adobe InDesign (INDD)
- Adobe Fill & Sign (FORM)
- Image (bitmap, JPEG, GIF, TIFF, PNG)
- OpenOffice and StarOffice presentation, spreadsheet, graphic, and document files (ODT, ODP, ODS, ODG, ODF, SXW, SXI, SXC, SXD, STW).
आप सिर्फ इन फाइल्स को ही Acrobat Reader के जरिये pdf फाइल में बदल सकते है. अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप अपने मोबाइल के playstore से जा कर Acrobat Reader एप्प को डाउनलोड कर उसपे singup कर उसका भी प्रयोग कर सकते है.
ऑनलाइन pdf फाइल कैसे बनाये
ये pdf फाइल बनाने का या convert करने का सबसे अच्छा वेबसाइट है जहा से आप बिना singup किये किसी भी तरह के फाइल जैसे word, excel, को आसानी से pdf file में बदल सकते है साथ में किसी भी pdf फाइल को unlock भी कर सकते है
ये हमारा दूसरा वेबसाइट है जहा से आप pdf file kaise banaye jati hai के बारे में आसानी से कर सकते है साथ ही आप किसी भी pdf file को merge और compressed भी कर सकते है
ये ऑनलाइन pdf फाइल बनाने का या फिर convert करने का सबसे अच्छा वेबसाइट है यहा भी आपको किसी भी pdf फाइल को बनाने के लिए singup करने कि जरुरत नहीं पडती है यही नहीं अगर आप अपने Whatsapp पे भेजे गए किसी फोटो को pdf फाइल में बदलना चाहते है तो वो भी कर सकते है
मोबाइल से pdf फाइल कैसे बनाये
दोस्तों अगर आपको अपने मोबाइल के जरिये किसी फाइल को pdf फाइल पे बदलना है तो मैं आपको suggest करूँगा कि आप अपने मोबाइल पे pdf file convert के किसी भी प्रकार के एप्प को डाउनलोड ना करे इससे आपके फ़ोन कि स्पीड कम होगी आप अपने फ़ोन पे installed chrome ब्राउज़र का प्रयोग कर किसी भी फाइल को pdf file पे बदले.