पैन कार्ड : आज इसका प्रयोग हर एक जरुरी काम के लिए उपयोग होता है अगर टेक्स कि बात करे या फिर आपको बैंक account ही क्यों ना खोलना हो सभी जगह PAN Card का प्रयोग होता है लेकिन क्या आपको पता है कि PAN Card का full form भी होता है ? जी हाँ PAN एक शोर्ट form है जिसका उपयोग हम जरुरी कामो के लिए करते है. PAN Card का full form Permanent Account Number होता है पैन कार्ड में 10 अंको का एक यूनिक नंबर और अल्फाबेट अक्षरों से मिल कर बना होता है पैन कार्ड को भारत सरकार के आयकर विभाग जारी करता है जो कि 139 एक्ट के अधीन आता है
पैन कार्ड का नंबर कितने डिजिट का होता है ? Format of a Pan Card
पैन कार्ड 10 संख्या का होता है जहा पहला 5 character letter का होता है और 4 character नंबर का और आखिर एक character अल्फाबेट का होता है
आखरी शब्द
हाल ही में भारत सरकार ने pan card aadhar card link करना अनिवार्य कर दिया है. आज अगर आप किसी भी सरकारी काम को करने जाते है तो आपने पास कई जगहों पर पैन कार्ड होना अनिवार्य हो जाता है ऐसे में अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप ऑनलाइन से पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. भारत सरकार ने pan card aadhar card link last date 30 जून 2020 का रखा था. जो कि अब पार हो चूका है.