दोस्तों आज के इस लेख का टाइटल देख कर आपके मन में यह विचार जरुर आया होगा की आखिर ये एक्स एक्स एक्स क्या है और एक्स एक्स एक्स का मतलब क्या होता है तो फिर आपको अपना दिमाग कही उलटी पुलती जगहों में लगाने की जरुरत नहीं है क्युकी यह लेख आप जिस एक्स एक्स एक्स के बारे में सोच रहे है ऐसा बिलकुल भी नहीं है
एक्स एक्स एक्स के बारे में जब भी कोई इंसान सोचता है तो हमेशा उसके दिमाग में कुछ अश्लील सोच आ जाती है लेकिन हम आज इस लेख के जरिये आपके सोच को पूरी तरह से बदल देने वाले है
एक्स एक्स एक्स क्या है ?
यह एक रोमन संख्या है जिसे हम XXX के रूप में देखते है इसका मतलब होता है 3 एक X का मतलब 10 होता है तो यहा आपको 3 XXX एक साथ दिखाई दे रहा है जिसका मतलब होता है 30. इस एक्स एक्स एक्स को सोशल मीडिया में बहुत से लोग kiss या प्यार के रूप में भी टाइप कर अपने प्रेमी को भजते है जैसे XOXO इसका मतलब प्यार जता रहे है आप अक्सर इस शब्द का प्रयोग चैटिंग के दौरान की जाती है
एक्स एक्स एक्स का प्रयोग कहा कहा होता है ?
एक्स एक्स एक्स का प्रयोग कपड़ो की साइज़ बताने के लिए किया जाता है जिसका मतलब होता है एक्स्ट्रा लार्ज कपड़े
- एक्स एक्स एक्स का प्रयोग भारतीय दारू rum में आपको दिखाई देता है
- ट्रेन के last बोगी में भी आपको एक एक्स दिखाई देगा जिसका मतलब है की इसके बाद और कोई बोगी नहीं है
- एक एक्स का मतलब एक्स किरणों से होता है जो की हस्पतालो में प्रयोग किया जाता है